इंदौर। मध्य प्रदेश में कई जगह पर अवैध कालोनियों की भरमार है. बात इंदौर की जाए तो इंदौर में विभिन्न क्षेत्रों में अवैध कालोनियों को बड़ी रूप में बसाया गया है. मध्य प्रदेश सरकार जिस तरह से अवैध कालोनियों को वैध करने के लिए अध्यादेश लाने वाली है, उसको देखते हुए इंदौर के लोग काफी खुश है. इंदौर के अवैध कालोनियों के रहवासियों का कहना है कि अवैध कालोनियों में जिसमें ड्रेनेज, पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं होती है. जिसके कारण रहवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
- बुनियादी व्यवस्थाओं से दूर रहते है अवैध कॉलोनी में रहने वाले निवासी
अवैध कॉलोनी में रहने वाले रहवासी बुनियादी व्यवस्थाओं से दूर रहते हैं. क्योंकि नगर निगम भी ऐसी अवैध कालोनियों में किसी तरह का कोई निर्माण कार्य या सुविधा उपलब्ध करवाने में कई नियमों का ध्यान रखता है. निगम अवैध कालोनियों को उनके हाल पर ही छोड़ देता है. जिसके कारण रहवासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में जो अवैध कालोनियां बनी है. वहां पर ना ही पानी पीने के लिए उपलब्ध है, ना ही ड्रेनेज की व्यवस्था मौजूद है.
निकाय चुनाव की तैयारी! 6 हजार से ज्यादा अवैध कॉलोनी होंगी वैध, शिवराज सरकार का बड़ा फैसला
- पश्चिम क्षेत्र में सबसे अधिक बनी है कॉलोनी
इंदौर के पश्चिम क्षेत्र में सबसे अधिक अवैध कालोनियां बसी है. प्रशासन भी समय-समय पर यहां के रहवासियों को आश्वासन देते हुए इन्हें वैध करने के लिए प्रयास करता हैं. लेकिन आज तक कई कालोनियां वैध नहीं हो पाई है. पश्चिम क्षेत्र में एयरपोर्ट के सामने स्थित कॉलोनी जिसमें शक्ति नगर, बाबू मुराई कॉलोनी सहित अन्य कालोनियां शामिल है. जो पूरी तरीके से अवैध है. इसी के साथ एयरपोर्ट रोड पर स्थित लोक नायक नगर अखंड नगर सहित आधा दर्जन कॉलोनियों अवैध कॉलोनियां बनी हुई है. इन कॉलोनियों को कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला वैध करवाने के लिए प्रयास कर चुके है.