ETV Bharat / state

धार्मिक स्थलों से हटाए लाउडस्पीकर, स्वेच्छा से सहयोग करने वालों के लिए पुलिस की अनूठी योजना - स्वेच्छा से सहयोग करने वालों का सम्मान

मध्यप्रदेश के धार्मिक स्थलों से लाउड स्पीकर उतरवाने का सिलसिला जारी है. इंदौर में कई स्थानों से लाउड स्पीकर हटाए जा चुके हैं. वहीं, इंदौर के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वेच्छा से लाउड स्पीकर उतारने वालों का पुलिस सम्मान करने की योजना बना रही है. Loudspeakers removed in Indore

Indore news Loudspeakers removed from religious places
धार्मिक स्थलों से हटाए लाउडस्पीकर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 5:34 PM IST

धार्मिक स्थलों से हटाए लाउडस्पीकर

इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आदेश के बाद मंदिर व मस्जिद सहित तमाम धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकर उतारने का काम जारी है. साथ ही एक निश्चित आवाज में साउंड सिस्टम को बजाने को लेकर आदेश का पालन कराने के लिए प्रशासन व पुलिस की टीमें जुटी हैं. गृह विभाग के आदेश जारी होते ही इंदौर पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न धार्मिक स्थलों पर जाकर समझाइश देकर लाउड स्पीकर उतारवाए जा रहे हैं. Loudspeakers removed in Indore

सीएम के आदेश का सख्ती से पालन : सीएम के आदेश का इंदौर पुलिस द्वारा सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. लगातार विभिन्न क्षेत्रों में बैठक कर मंदिर, मस्जिद सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर लगे साउंड सिस्टम को उतारा जा रहा है. इंदौर के ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस ने मुस्लिम और हिंदू क्षेत्र के धार्मिक स्थलों पर लगे हुए तकरीबन 650 से अधिक लाउड स्पीकर उतरवाए हैं. इस दौरान विभिन्न जगहों पर सबसे पहले पुलिस द्वारा बैठक की गई और ध्वनि प्रदूषण से होने वाले विभिन्न तरह के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई. Loudspeakers removed in Indore

ये खबरें भी पढ़ें...

डेडलाइन बताई : इसके बाद लाउड स्पीकर उतारने को लेकर योजना बनाई गई. इस दौरान बड़ी संख्या में मंदिर और मस्जिद पर लगे हुए साउंड सिस्टम को उतारा गया. डीसीपी उमाकांत चौधरी का कहना है कि जिन लोगों ने स्वेच्छा से मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और गिरजाघर पर लगे हुए साउंड सिस्टम को उतारे हैं, उन लोगों का सम्मान किया जाएगा. वहीं यह कार्रवाई आने वाले दिनों में भी लगातार की जाएगी. बता दें कि प्रदेश सरकार ने समझाइश देने के साथ ही एक निश्चित तारीख तय की है. Loudspeakers removed in Indore

धार्मिक स्थलों से हटाए लाउडस्पीकर

इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आदेश के बाद मंदिर व मस्जिद सहित तमाम धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकर उतारने का काम जारी है. साथ ही एक निश्चित आवाज में साउंड सिस्टम को बजाने को लेकर आदेश का पालन कराने के लिए प्रशासन व पुलिस की टीमें जुटी हैं. गृह विभाग के आदेश जारी होते ही इंदौर पुलिस और जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न धार्मिक स्थलों पर जाकर समझाइश देकर लाउड स्पीकर उतारवाए जा रहे हैं. Loudspeakers removed in Indore

सीएम के आदेश का सख्ती से पालन : सीएम के आदेश का इंदौर पुलिस द्वारा सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. लगातार विभिन्न क्षेत्रों में बैठक कर मंदिर, मस्जिद सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर लगे साउंड सिस्टम को उतारा जा रहा है. इंदौर के ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस ने मुस्लिम और हिंदू क्षेत्र के धार्मिक स्थलों पर लगे हुए तकरीबन 650 से अधिक लाउड स्पीकर उतरवाए हैं. इस दौरान विभिन्न जगहों पर सबसे पहले पुलिस द्वारा बैठक की गई और ध्वनि प्रदूषण से होने वाले विभिन्न तरह के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी दी गई. Loudspeakers removed in Indore

ये खबरें भी पढ़ें...

डेडलाइन बताई : इसके बाद लाउड स्पीकर उतारने को लेकर योजना बनाई गई. इस दौरान बड़ी संख्या में मंदिर और मस्जिद पर लगे हुए साउंड सिस्टम को उतारा गया. डीसीपी उमाकांत चौधरी का कहना है कि जिन लोगों ने स्वेच्छा से मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और गिरजाघर पर लगे हुए साउंड सिस्टम को उतारे हैं, उन लोगों का सम्मान किया जाएगा. वहीं यह कार्रवाई आने वाले दिनों में भी लगातार की जाएगी. बता दें कि प्रदेश सरकार ने समझाइश देने के साथ ही एक निश्चित तारीख तय की है. Loudspeakers removed in Indore

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.