इंदौर। जीतू सोनी को भले ही होटल बेस्ट वेस्टर्नन पर कोर्ट ने स्टे दे दिया हो, लेकिन उसकी मुशीबतें कम नहीं हुई हैं. जहां नगर निगम उसके प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर रही है, वहीं अब पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया है और उसकी तलाश में कई टीमों को लगा दिया है.
पुलिस लगातार उसके ठिकानो पर दबिश दे रही है. पुलिस ने उसके विदेश भागने की आशंका भी है, जिसके लिए कई टीमों को उसकी तलाश में लगाया गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस उस पर घोषित 20 हजार के इनाम को बढ़ा भी सकती है.