इंदौर। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे की शादी में शामिल होने इंदौर पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जैन संत आचार्य विद्यासागर का आशीर्वाद लिए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुझे महाराज श्री का आशीर्वाद लगातार मिलता रहता है, इसलिए सीधे उनसे भेंट करने पहुंचा हूं.
लोकसभा स्पीकर कैलाश के बेटे की शादी में शामिल होने के लिए बिरला इंदौर पहुंचे थे, जहां विमानतल से सीधे आचार्य विद्यासागर के दर्शन करने पहुंच गए, बिरला ने कहा कि मैंने आचार्य श्री से देश की मंगल कामना और खुशहाली के लिए आशीर्वाद लिया. इस दौरान लोकसभा स्पीकर के साथ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी आचार्य श्री के दर्शन करने पहुंचे थे.