इंदौर। शहर के पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता पुष्यमित्र भार्गव ने सीएम और चुनाव आयोग को पत्र लिखा है, जिसमें इंदौर सहित पूरे प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव समय अनुसार कराए जाने की मांग की गई है.
पुष्यमित्र भार्गव ने संविधान के अनुच्छेद 243 का हवाला देते हुए मांग की है कि चुनाव को समय से कराया जाए. दरअसल पूरे प्रदेश में अधिकांश नगरीय निकायों में कार्यकाल समाप्त हो चुका है. वहीं बची हुई निकायों का भी कार्यकाल इस माह के अंत तक समाप्त हो जाएगा.
इन चुनावों को कराए जाने को लेकर अभी तक प्रदेश सरकार और चुनाव आयोग की ओर से कोई सूचना जारी नहीं हुई है. इस विषय को लेकर पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता ने सीएम और चुनाव आयोग को पत्र लिखा है और संविधान के अनुच्छेद का पालन करने की मांग की है.
पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता ने ये भी कहा कि अगर इस पत्र के बावजूद उनकी सुनवाई नहीं होती है तो उनके द्वारा चुनाव करने की मांग को लेकर न्यायालय का रुख किया जा सकता है.