इंदौर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार के एक साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया. साथ ही शहर में देर रात तक जश्न भी मनाया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने आगामी चुनाव में भी कांग्रेस को सफलता दिलाने का संकल्प लिया.
कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री कमलनाथ के एक साल के कार्यकाल को सफल बताते हुए कार्यालय के बाहर आतिशबाजी करते नजर आए. साथ ही कार्यकर्ताओं ने मिठाई भी बांटी और अलग-अलग तरह के बैनर-पोस्टर से मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा माफिया के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को प्रस्तुत किया. बता दें कि 15 साल के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार राज कर रही है.
![Congress office decorated with colorful lights](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5409294_1.png)
ये भी पढ़ें : प्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, बैंड बाजों के साथ की आतिशबाजी