ETV Bharat / state

पब पर देर रात पुलिस ने की कार्रवाई, मैनेजर सहित कई युवक पकड़े गए - Police action on Vidora

इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र में देर रात तक संचालित हो रहे, विडोरा पब पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए, पब मैनेजर सहित कई युवकों को पकड़ा है.

Indore police cracked down on the late night pubs
विडोरा पब पर पुलिस की कार्रवाई
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 4:43 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 7:31 PM IST

इंदौर। शहर के पलासिया थाना क्षेत्र स्थित विडोरा पब पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन के बाद कार्रवाई को अंजाम देते हुए, मैनेजर सहित कई युवकों को पब में शराब खोरी करते हुए पकड़ा है. फिलहाल पकड़े गए सभी युवकों को थाने ले जाकर कार्रवाई की गई है.

विडोरा पब पर पुलिस की कार्रवाई

पुलिस को मिल रही शिकायतों के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. इस दौरान मैनेजर अब्दुल जलील सहित पब में मौजूद युवकों को शराब खोरी करते हुए पाया गया. वहीं पब को बंद कराने के बाद पुलिस सभी युवकों को थाने लाकर कार्रवाई को अंजाम दिया है.

फिलहाल देर रात तक संचालित हो रहे पब के चलते फिर एक बार पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है, कई बार शिकायतों के बाद भी शहर में शराब खोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है. बता दे इंदौर के कई थाना क्षेत्रों में देर रात तक पब चालू रहते है.

इंदौर। शहर के पलासिया थाना क्षेत्र स्थित विडोरा पब पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन के बाद कार्रवाई को अंजाम देते हुए, मैनेजर सहित कई युवकों को पब में शराब खोरी करते हुए पकड़ा है. फिलहाल पकड़े गए सभी युवकों को थाने ले जाकर कार्रवाई की गई है.

विडोरा पब पर पुलिस की कार्रवाई

पुलिस को मिल रही शिकायतों के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. इस दौरान मैनेजर अब्दुल जलील सहित पब में मौजूद युवकों को शराब खोरी करते हुए पाया गया. वहीं पब को बंद कराने के बाद पुलिस सभी युवकों को थाने लाकर कार्रवाई को अंजाम दिया है.

फिलहाल देर रात तक संचालित हो रहे पब के चलते फिर एक बार पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है, कई बार शिकायतों के बाद भी शहर में शराब खोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है. बता दे इंदौर के कई थाना क्षेत्रों में देर रात तक पब चालू रहते है.

Intro:एंकर- इंदौर के परासिया थाना क्षेत्र स्थित विडोरा पब पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन के बाद कार्रवाई को अंजाम देते हुए मैनेजर सहित कई युवकों को पब में शराब खोरी करते हुए पकड़ा गया है फिलहाल पकड़ाये सभी युवकों को थाने ले जाकर कार्रवाई की गई है

Body:वीओ- इंदौर में कई बार शिकायतों के बावजूद भी देर रात तक अय्याशी युवकों द्वारा पबों में शराब खोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है इसी के चलते पलासिया थाना क्षेत्र के विडोरा पब पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मैनेजर अब्दुल जलील सहित पब में मौजूद युवकों को शराब खोरी करते हुए पाया गया वही पब को बंद कराने के बाद पुलिस सभी युवकों को थाने लाकर कार्रवाई को अंजाम दिया है फिलहाल देर रात तक संचालित हो रहे पब के चलते फिर एक बार पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है कई बार शिकायतों के बाद भी शहर में शराब खोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है देखना यह होगा कि नियमों की धज्जियां उड़ाते उपसंचालक पर पुलिस व प्रशासन कितनी कार्रवाई कर पाता है

एक्सटेंशन शॉट---Conclusion:वीओ - बता दे इंदौर के कई थाना क्षेत्रो में देर रात तक पब चालू रहते है। और पुलिस कभी कभार करवाई कर इति श्री कर देती है।
Last Updated : Feb 8, 2020, 7:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.