ETV Bharat / state

इंदौर में हुआ था स्वर कोकिला लता मंगेशकर का जन्म, जानिए खास बातें - indore

स्वर कोकिला लता मंगेशकर का आज 90वां जन्मदिन है. अपने सुरों से संगीत की दुनिया में अपना डंका बजाने वाली लता मंगेशकर का जन्म मध्यप्रदेश के इंदौर में हुआ था. हालांकि लता जी के जन्म के बाद उनके परिवार ने इंदौर छोड़ दिया था.

इंदौर के सिख मोहल्ले में हुआ था लता मंगेशकर का जन्म
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 3:13 PM IST

इंदौर। लता मंगेशकर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. संगीत की दुनिया में स्वर कोकिला के नाम से जानी जाने वाली लता मंगेशकर का जन्म इंदौर के सिख मोहल्ले के मकान नंबर 22 में हुआ था. जिसे आज लता मंगेशकर की जन्मस्थली के नाम से भी जाना जाता है. जिस जगह पर उनका घर था, आज वहां कपड़ों का शोरूम बना हुआ है. शोरूम की एक दीवार पर लता जी से जुड़ी कुछ कलाकृतियां उकेरी गई हैं, जो देखते ही बनती हैं.

इंदौर के सिख मोहल्ले में हुआ था लता मंगेशकर का जन्म

आज पूरा देश लता मंगेशकर का 90वां जन्मदिन मना रहा है. 28 सितंबर 1929 को लता मंगेशकर का जन्म हुआ था. इंदौर के जिस इलाके में लता मंगेशकर का जन्म हुआ था, वहां एक समय में सिख रेजीमेंट हुआ करती थी, उसके बाद आम लोग भी यहां रहने लगे. तब यहां मराठी संस्कृति का बोलबाला था. लता के जन्म के बाद उनका परिवार इंदौर छोड़कर चला गया था और घर एक मुस्लिम परिवार ने खरीद लिया. कुछ दिनों बाद मेहता परिवार ने इस घर को खरीद लिया.

मेहता परिवार ने भी लता मंगेशकर की यादों को सहेजा. इस जगह पर बने शोरूम की एक दीवार लता जी को समर्पित है. दीवार पर लता मंगेशकर की आकृति उकेरी गई है. आज भी शोरूम में हमेशा लता जी के गानों की गूंज सुनाई देती है.

इंदौर। लता मंगेशकर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. संगीत की दुनिया में स्वर कोकिला के नाम से जानी जाने वाली लता मंगेशकर का जन्म इंदौर के सिख मोहल्ले के मकान नंबर 22 में हुआ था. जिसे आज लता मंगेशकर की जन्मस्थली के नाम से भी जाना जाता है. जिस जगह पर उनका घर था, आज वहां कपड़ों का शोरूम बना हुआ है. शोरूम की एक दीवार पर लता जी से जुड़ी कुछ कलाकृतियां उकेरी गई हैं, जो देखते ही बनती हैं.

इंदौर के सिख मोहल्ले में हुआ था लता मंगेशकर का जन्म

आज पूरा देश लता मंगेशकर का 90वां जन्मदिन मना रहा है. 28 सितंबर 1929 को लता मंगेशकर का जन्म हुआ था. इंदौर के जिस इलाके में लता मंगेशकर का जन्म हुआ था, वहां एक समय में सिख रेजीमेंट हुआ करती थी, उसके बाद आम लोग भी यहां रहने लगे. तब यहां मराठी संस्कृति का बोलबाला था. लता के जन्म के बाद उनका परिवार इंदौर छोड़कर चला गया था और घर एक मुस्लिम परिवार ने खरीद लिया. कुछ दिनों बाद मेहता परिवार ने इस घर को खरीद लिया.

मेहता परिवार ने भी लता मंगेशकर की यादों को सहेजा. इस जगह पर बने शोरूम की एक दीवार लता जी को समर्पित है. दीवार पर लता मंगेशकर की आकृति उकेरी गई है. आज भी शोरूम में हमेशा लता जी के गानों की गूंज सुनाई देती है.

Intro:आज पूरा देश लता मंगेशकर का जन्मदिन मना रहा है लेकिन मध्यप्रदेश के इंदौर से लता मंगेशकर का खास नाता है लता मंगेशकर का जन्म मध्यप्रदेश के मालवा के मशहूर शहर इंदौर में हुआ था जिस जगह लता मंगेशकर का जन्म हुआ था आज वहां पर कपड़ों का शोरूम मौजूद है और इस शोरूम में आज भी लता मंगेशकर के गाने दिन भर सुने जा सकते हैं इस स्थान को देखने के लिए महाराष्ट्र के सबसे अधिक पर्यटक इंदौर पहुंचते हैं, जो भी इंदौर आता है वह लता मंगेशकर की जन्म स्थली पर जरूर जाता है


Body:28 सितंबर 1929 को इंदौर शहर के सिख मोहल्ले के एक कमरे के घर में लता मंगेशकर का जन्म हुआ था मालवा का मशहूर शहर इंदौर लता मंगेशकर की जन्म स्थली के रूप में भी जाना जाता है दिलचस्प बात तो यह है कि बॉलीवुड के दो दिग्गज गायकों का संबंध मध्यप्रदेश के मालवा और निमाड़ अंचल से रहा है मालवा में लता मंगेशकर का जन्म हुआ तो वहीं निमाड़ के खंडवा शहर में किशोर कुमार का जन्म हुआ था इंदौर में जिस जगह लता मंगेशकर का जन्म हुआ वहां पर अब कपड़े का शोरूम मौजूद है वैसे तो इंदौर की धरती पर कई बड़ी हस्तियों ने जन्म लिया लेकिन उन सब नामों में लता मंगेशकर का नाम सबसे अधिक पहचाना जाता है लता मंगेशकर के दीवानगी इतनी है कि कपड़े के शोरूम में एक दीवार पर लता मंगेशकर की पूरी तस्वीर बनी हुई है शोरूम में दिनभर लता मंगेशकर के गाने ही बजाए जाते हैं इंदौर के सिख मोहल्ला में मौजूद मेहता क्लॉथ सेंटर की पहचान लता मंगेशकर की जन्म स्थली के रूप में भी है एक समय में यहां सिख रेजीमेंट हुआ करती थी उसके बाद समय बदलता गया और यहां आम लोग रहने लगे इंदौर के सिख मोहल्ले का मकान नंबर 22 लता मंगेशकर की जन्म स्थली के रूप में जाना जाता है लता मंगेशकर का जब इंदौर में जन्म हुआ तब मराठी संस्कृति का बोलबाला था बताया जाता है कि लता मंगेशकर के जन्म के बाद उनका परिवार इंदौर छोड़कर चला गया था और लता मंगेशकर का घर एक मुस्लिम परिवार ने खरीद लिया कुछ समय यह परिवार यहां रहा और उसे फिर मेहता परिवार के पास बेच गया मेहता परिवार ने भी लता मंगेशकर की यादों को सहेजने के लिए पूरी की पूरी एक दीवार उनको समर्पित कर दी और उस दीवार पर लता मंगेशकर की आकृति उकेरी गई साथ ही दुकान में दिनभर बजने वाले गाने भी लता मंगेशकर के गाए हुए ही बचाए जाते रहे अब यह कपड़े की दुकान लता मंगेशकर की जन्म स्थली के रूप में पहचानी जाती है और जो भी पर्यटक इंदौर आते हैं वह इस दुकान को देखने जरूर पहुंचते हैं

बाईट - शिवनारायण शर्मा, मैनेजर, मेहता क्लॉथ सेंटर


Conclusion:इंदौर में लता मंगेशकर का जन्म हुआ है और उनका लगाओ हमेशा इंदौर से रहा लेकिन बताया यह भी जाता है कि लता मंगेशकर पिछले 24 सालों में इंदौर के किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हुई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.