इंदौर। लता मंगेशकर किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. संगीत की दुनिया में स्वर कोकिला के नाम से जानी जाने वाली लता मंगेशकर का जन्म इंदौर के सिख मोहल्ले के मकान नंबर 22 में हुआ था. जिसे आज लता मंगेशकर की जन्मस्थली के नाम से भी जाना जाता है. जिस जगह पर उनका घर था, आज वहां कपड़ों का शोरूम बना हुआ है. शोरूम की एक दीवार पर लता जी से जुड़ी कुछ कलाकृतियां उकेरी गई हैं, जो देखते ही बनती हैं.
आज पूरा देश लता मंगेशकर का 90वां जन्मदिन मना रहा है. 28 सितंबर 1929 को लता मंगेशकर का जन्म हुआ था. इंदौर के जिस इलाके में लता मंगेशकर का जन्म हुआ था, वहां एक समय में सिख रेजीमेंट हुआ करती थी, उसके बाद आम लोग भी यहां रहने लगे. तब यहां मराठी संस्कृति का बोलबाला था. लता के जन्म के बाद उनका परिवार इंदौर छोड़कर चला गया था और घर एक मुस्लिम परिवार ने खरीद लिया. कुछ दिनों बाद मेहता परिवार ने इस घर को खरीद लिया.
मेहता परिवार ने भी लता मंगेशकर की यादों को सहेजा. इस जगह पर बने शोरूम की एक दीवार लता जी को समर्पित है. दीवार पर लता मंगेशकर की आकृति उकेरी गई है. आज भी शोरूम में हमेशा लता जी के गानों की गूंज सुनाई देती है.