इंदौर। शहर में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र के आरएनटी मार्ग का है. जहां सिल्वर कांप्लेक्स के तलघर में एक कंप्यूटर हार्डवेयर की दुकान पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. चोरी की ये पूरी वारदात वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
फुटेज में साफ दिख रहा है कि, देर रात एक ऑटो में सवार होकर पांच बदमाश दुकान में घुसते हैं और 18 एलईडी, मोबाइल फोन सहित 22 हजार की नगदी लेकर फरार हो गए. फिलहाल दुकानदार ने मामले की शिकायत पुलिस से की है, वहीं पुलिस पूरे मामले चुप्पी साधे हुए है.