इंदौर। प्रदेश में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. इंदौर के पश्चिम क्षेत्र की सबसे पुरानी मंडी मल्हारगंज से भी प्याज दिनोंदिन गायब होता जा रहा है. वही मंडी में भी गिने-चुने व्यापारी ही प्याज लेकर पहुंच रहे हैं और छोटी मंडियों के व्यापारियों ने भी प्याज से तौबा कर ली है.
प्याज के बढ़ते दामों के कारण मंडी में कुछ गिने-चुने लोग ही प्याज की खरीदारी करने के लिए आ रहे हैं और लोग अपने बजट के हिसाब की सब्जियों को लेकर ही रवाना हो रहे हैं. वहीं ईटीवी भारत ने मंडी में मौजूद महिला और पुरुषों से बात करके जाना कि जिस तरह से सब्जी के दाम बढ़ रहे है, उसका क्या असर उनके बजट पर पड़ा है. कई लोगों का कहना है कि अचानक से बढ़ती महंगाई के कारण उनके महीनेभर का बजट बिगड़ गया है. कुछ महिलाओं ने ये भी कहा कि बढ़ती कीमतों के कारण उन्होंने प्याज खाना ही छोड़ दिया है.