इंदौर। प्रदेशभर में गणेश विसर्जन बड़ी धूमधाम से मनाया गया. वहीं इंदौर के एक कॉलेज में भी गणेश विसर्जन का कार्यक्रम मनाया जा रहा था, लेकिन उसी दौरान दूसरे कॉलेज के छात्र कैंपस में आ गए और किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक छात्र ने दूसरे छात्र को चाकू मार दिया, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.
घटना इंदौर भवरकुंआ थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि भवरकुंआ थाना क्षेत्र में स्थित तक्षशिला कैंपस के आईआईपीएस डिपार्टमेंट में आज गणेश विसर्जन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. छात्र गणेश जी को विसर्जित करने के लिए बड़े ही धूमधाम से जा रहे थे, लेकिन उसी दौरान वहां पर दूसरे कॉलेज के छात्र आ गए और किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद में छात्रों के बीच चाकुओं से हमला हो गया. एक छात्र घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल भेज दिया गया है. वहीं विवाद की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कैंपस की जांच शुरु कर दी है.