इंदौर। तापमान गिरने से पूरा प्रदेश ठंड और शीतलहर की चपेट में है. ठंड से बचने के लिए लोग कई तरह के उपाय कर रहे हैं, वहीं श्रद्धालु भगवान को भी ठंड से बचाने के कई जतन कर रहे हैं. इंदौर के खजराना मंदिर में विराजे भगवान श्री गणेश महाराज को ठंड से बचाने के लिए ऊनी गर्म कपड़े पहनाए जा रहे हैं. भगवान को सर्दी ना लगे, इसलिए हिमाचल प्रदेश के भक्तों ने खजराना के गणेश जी के लिए रजाई भी भिजवाई है.
लिहाजा इन दिनों भगवान ऊनी पोशाकों में भक्तों को दर्शन दे रहे हैं. मान्यता है कि भक्त जिस भाव से भगवान के दर्शन और उनकी सेवा करते हैं, खजराना के गणेश भी उसी भाव से उन्हें दर्शन देते हैं. गणेश जी के साथ उनकी पत्नी रिद्धि-सिद्धि, पुत्र शुभ-लाभ और वाहन चूहे को भी रोज गर्म कपड़े पहनाए जा रहे हैं.