इंदौर। इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों बदमाशों ने पूर्व सरपंच बाबा दीक्षित के बेटे अनिल दीक्षित को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. दो दिन तक चले इलाज के बाद अनिल दीक्षित की बुधवार देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
इंस्टाग्राम से दी वारदात की जानकारी : पुलिस ने सानू सागर, राजेश चौहान, चयन सीके सहित अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है. वही प्रारंभिक जांच पड़ताल में इस बात की जानकारी आ रही है कि शानू सागर एवं चयन सीके उज्जैन की दुर्लभ कश्यप गेंग से जुड़ा हुआ है और उन्हीं के द्वारा इस पूरे हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया गया है. बता दें कि आरोपियों को इस्ट्राग्राम के माध्यम से यह जानकारी भी दी गई थी कि उन्होंने ही इस घटना को अंजाम दिया है.
उज्जैन व देवास मे दबिश : घटना को अंजाम देने के बाद इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन तरीके से सामने आया और उसने ही इस हत्याकांड की घटना को अंजाम देने का कबूल इंस्टाग्राम के माध्यम से किया इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए उज्जैन व देवास सहित अन्य जगह पर दबिश दी लेकिन आरोपी लगातार फरार चल रहे हैं वहीं आरोपियों ने तो इस्ट्राग्राम के माध्यम से परिजनों को भी धमकी दी है. स्वराज डाबी , थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच जारी है. (Kashyap gag connected with murder) (Threats from social media)