इंदौर। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार इंदौर पहुंचे कमलनाथ ने पुलिस कर्मियों के लिए बने फ्लैटों का लोकार्पण किया. उन्होंने इंदौर के कुमार खाड़ी स्थित 326 बहुमंजिला आवास का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस की छवि ऐसी होनी चाहिए की जनता खौफ नहीं बल्कि उनसे सहयोग ले.
सीएम ने कहा कि पुलिस की स्थिति काफी दयनीय थी. एक तरफ वे आरोपियों को पकड़ने में प्रयासरत रहते थे, दूसरी तरफ उनके घरों में काफी समस्याएं रहती थी. इन्हीं समस्याओं को देखते हुए उनके लिए सुसज्जित आवास का निर्माण कराया गया है. देश में कई जगह इस तरह की योजना पर काम किया जा रहा है. अपराधियों की टेक्नोलॉजी से पुलिस हमेशा एक कदम आगे रहेगी.
उन्होंने कहा कि सबसे जरूरी है पुलिस की छवि जनता के बीच खौफ वाली नहीं, बल्कि सहयोग वाली होनी चाहिए. पुलिस विभाग के इस कार्यक्रम में प्रदेश के डीजी स्तर के अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने प्रदेश में पुलिसकर्मियों की जो स्थिति है, उसको सुधारने के लिए प्रयास करने की बात कही. फिलहाल इंदौर से इस योजना की शुरुआत हो गई है. आने वाले समय में प्रदेश में कई जगह पर इस तरह के फ्लैट पुलिसकर्मियों के लिए बनाए जाएंगे.