इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने बॉलीवुड में उजागर हो रहे ड्रग्स मामले में कहा कि बॉलिवुड में असली हीरो और नकली हीरो का पता चल रहा है और बॉलीवुड के नकली हीरो उजागर हो रहे हैं. वहीं उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि जांच कहां से शुरू हुई थी और अब बॉलीवुड ड्रग माफिया पर पहुंच गई है. ये तो वही बात हुई कि विमान जा कही और रहा था और पहुंच कही और गया. बॉलीवुड ड्रग कनेक्शन पर कहा कि बॉलीवुड के नकली हीरो एक्सपोज हो गए. सुशान्त सिंह की मौत के बाद बॉलीवुड का ड्रग माफिया सामने आ गया.
ये भी पढ़ें: ड्रग्स मामला : कॉमेडियन भारती और हर्ष को 4 दिसंबर तक भेजा गया जेल
कांग्रेस पर साधा निशाना, कांग्रेस पार्टी की पहचान ही पट्ठावाद
मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में हार के बाद कांग्रेस में संगठन स्तर पर फेरबदल की चर्चाओं पर बीजेपी ने एक बार फिर चुटकी ली है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने इसे कांग्रेस का पट्ठावाद बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में अगर पट्ठावाद खत्म हो जाएगा तो कांग्रेस ही नहीं रहेगी. कांग्रेस की पहचान ही पट्ठावाद है. वहीं इंदौर को एक से अधिक मंत्री मिलने के सवाल पर कहा कि ज्यादा मंत्री मिलने चाहिए. पहले भी दो-दो, तीन-तीन मंत्री इंदौर से रहे हैं.
लव जिहाद की परिभाषा को समझनी होगी- कैलाश
कैलाश विजयवर्गीय ने लव जिहाद के सवाल पर कहा कि लव जिहाद की परिभाषा को समझना होगा. षडयंत्र पूर्वक यह अगर किया जाता है तो गलत है. लव जिहाद में कितने साल की सजा का प्रावधान हो, इसका फैसला भी उन्होंने विधायकों पर छोड़ा है.
पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव में राज्य पुलिस को अलग रखा जाए
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव के लिए हमने राज्य पुलिस को चुनाव से अलग रखने की बात कही है. पश्चिम बंगाल पर विजयवर्गीय ने कहा कि बंगाल में सुपारी किलिंग शुरू हो गई है और घुसपैठियों के जरिए घटनाएं की जा रही है. इसके लिए वे लगातार राष्ट्रपति शासन की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: बगावत ने छीन लिया मध्यप्रदेश में कांग्रेस का बढ़ता कुनबा, नेताओं के अभाव में हाथ 'अनाथ' !
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर परोसी जा रही है अश्लीलता
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अश्लीलता परोसी जा रही है. जिसका मैं विरोध करता हूं और केंद्र सरकार को चाहिए कि वह कंटेंट को नियंत्रित करने की व्यवस्था करें. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए कई कलाकारों को रोजगार तो मिल रहे हैं, लेकिन अब इस पर नियंत्रण की आवश्यकता है.
पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी पर बोले कैलाश
वहीं पूर्व राष्ट्रपति हामिद अंसारी को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वह तो पहले से ही कट्टर थे, एक कार्यक्रम में उन्होंने दीया भी नहीं जलाया था, और जूते भी नहीं उतारे थे, इससे पता चलता है कि उनकी सोच कैसी है.
एमपी में कर्फ्यू के पक्ष में नहीं है कैलाश
वहीं शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों पर उन्होंने कहा कि मैं दिन का कर्फ्यू लगाने के पक्ष में नहीं हूं लेकिन लोगों को खुद की और समाज की चिंता करना चाहिए. इंदौर में 30 नवंबर को आयोजित होने वाले दीपदान कार्यक्रम को निरस्त करते हुए आगे बढ़ाने के बात कही. बता दें कि शहर के पितृ पर्वत पर 28 फरवरी को दीपदान का कार्यक्रम किया जाएगा. जिसमें 16 लाख दिए जलाए जाएंगे.