इंदौर। मध्यप्रदेश में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के अमल में आते ही अब श्रेय की सियासत शुरु हो गई है. इंदौर में 14 सितंबर को मुख्यमंत्री इस प्रोजेक्ट का विधिवत शुभारंभ करने जा रहे हैं. इसके पहले भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने दावा किया कि ये प्रोजेक्ट बीजेपी सरकार की देन है, जिसका शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मंत्री माया सिंह की अगुवाई में हुआ था. अब मुख्यमंत्री कमलनाथ तो सिर्फ श्रेय लेने की राजनीति कर रहे हैं.
वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने फिर कांग्रेस समेत कमलनाथ सरकार पर तीखे हमले किए हैं. उन्होंने कहा जब वे मिनिस्टर थे तब इस प्रोजेक्ट की गाइडलाइन तैयार की थी. इसके बाद अब उद्घाटन कोई भी करे लेकिन ये प्रोजेक्ट बीजेपी की देन है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ताजियों में जाते हैं और पूर्व मुख्यमंत्री महाकाल की सवारी में जाते थे. ये फर्क है दोनों सरकारों में क्योंकि कमलनाथ सरकार तुष्टिकरण की नीति अपना रही है. उन्होंने कहा दिग्विजय सिंह जैसे नेता भगोड़े आतंकियों को सम्मान देते हैं. ऐसे में सिमी जैसे संगठन राज्य में सक्रिय होते हैं.