इंदौर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज मानव तस्करी के शिकार हुए कुछ पीड़ित परिवार के लोगों से मुलाकात की. पीड़ित परिवारों ने कैलाश विजयवर्गीय को बताया कि प्रशासन और पुलिस ने गरीब और आर्केस्ट्रा वालों पर माय होम होटल मामले में मानव तस्करी के मुकदमे कायम कर दिए हैं. जिसमें उनका कोई हाथ ही नहीं है. इस पूरे मामले पर कैलाश विजयवर्गीय ने एसएसपी से फोन पर बात भी की और कलाकारों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग की है.
वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने हनी ट्रैप मामले में कमलनाथ सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अधिकारियों की उंगलियों पर नाच रहे हैं. कई बड़े अधिकारी हनी ट्रैप मामले में संलग्न हैं और खुद को बचाने के लिए इंदौर शहर में हुई कार्रवाई जैसे धमाके कर रहे हैं. कैलाश विजयवर्गीय ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वो अधिकारी अब बच नहीं पाएंगे और यदि सरकार उन्हें बेनकाब नहीं करती है तो जल्द ही इन अधिकारियों को वो बेनकाब करेंगे.
कैलाश विजयवर्गीय ने नागरिक संशोधन बिल पर भी अपनी बात रखी और उन्होंने कहा कि इस बिल के माध्यम से कांग्रेस का असली चेहरा सामने आया है. विजयवर्गीय के मुताबिक नागरिकता प्रदान करना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है. ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वो बंगाल की मुख्यमंत्री हैं बांग्लादेश की मुख्यमंत्री नहीं जो केंद्र सरकार को काम करने से रोके.
प्रदेश में यूरिया को लेकर हो रही मारामारी पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ये सरकार की विफलता है. पहले भी भाजपा के शासनकाल में यूरिया को लेकर सरकार ने किसानों की मदद की थी. दिल्ली में होने वाले कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर भी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस में शक्ति प्रदर्शन बहुत सामान्य बात है और जिसे कांग्रेस में बड़ा नेता बनना होता है, वो ऐसे आयोजनों में भीड़ ले जाकर शक्ति प्रदर्शन करता है.
हनी ट्रैप मामले पर लंबे समय से चल रही कार्रवाई के बाद पहली बार कोई भाजपा नेता खुलकर सामने आया है. कैलाश विजयवर्गीय के द्वारा सीधे तौर पर प्रदेश के अधिकारियों को निशाने पर लेने से प्रदेश की राजनीति में बयानों का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है.