इंदौर। राम मंदिर का भूमि पूजन चतुर्मास में होने का विरोध कर रहे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर कैलाश विजयवर्गीय ने पलटवार किया है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दिग्विजय सिंह का बयान गंभीरता से लेने लायक नहीं है, उन्होंने कहा की अयोध्या में भूमि पूजन समारोह निर्धारित समय और अतिथियों की निर्धारित संख्या के मुताबिक ही होगा और कोरोना का उस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला.
ये हैं दिग्विजय सिंह के आरोप
दरअसल दिग्विजय सिंह ने सोमवार को ट्वीट कर कहा था कि भगवान श्री राम के मंदिर पर सैकड़ों वर्ष तक विवाद रहा, अब इसको राजनैतिक रूप दिया जा रहा है. शुभ मुहूर्त के स्थान पर चतुर्मास में भूमि पूजन किया जा रहा है और भादो माह चल रहा है, उन्होंने आरोप लगाया कि फिलहाल भूमि पूजन का मुहूर्त सही नहीं है. इस पर साधु-संतों को भी आपत्ति लेना चाहिए, उन्होंने कहा मुहूर्त सही नहीं होने के कारण ही मंदिर के पुजारियों को कोरोना संक्रमण हुआ और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री का निधन हो चुका है. उन्होंने कहा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी प्रदेश अध्यक्ष भी कोरोना संक्रमित हैं. जबकि शिवराज सिंह चौहान और उनके मंत्री भी कोरोना पॉजिटिव हैं. दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि अमित शाह के पॉजिटिव होने के बाद उनकी कैबिनेट को भी क्वॉरेंटाइन होना चाहिए.