इंदौर। बीजेपी नेता बालेंदु शुक्ला ने फिर कांग्रेस ज्वाइन कर ली है. इसे लेकर दिन भर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं रहीं. इंदौर में भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बालेंदु शुक्ला के कांग्रेस में जाने से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है, हालांकि यह उनका और सिंधिया जी का व्यक्तिगत मामला है.
सांवेर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की पहली बैठक के दौरान भाजपा कार्यालय पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि उपचुनाव में भाजपा सभी सीटें जीतेगी. इस दौरान उन्होंने बालेंद्र शुक्ला के कांग्रेस में जाने के सवाल पर कहा कि यह उनका और सिंधिया जी का व्यक्तिगत मामला है, क्योंकि सिंधिया जी भाजपा में आ गए हैं, इसलिए वे भाजपा छोड़कर कांग्रेस में चले गए हैं.
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को मालवा निमाड़ की 5 सीटों पर चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिसके चलते वे सांवेर विधानसभा सीट के उपचुनाव की पहली बैठक लेने स्थानीय भाजपा कार्यालय पहुंचे थे.