इंदौर। शहर के एक जेएमएफसी (जज) के खिलाफ पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज करवाया है. पत्नी का आरोप है कि पति उन्हें सुंदर न दिखने के कारण प्रताड़ित करते हैं. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
जज की पत्नी अर्चना सिंह ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पति उन्हें पिछले काफी सालों से घर के एक स्टोर रूम में नौकरानी की तरह रख रहे हैं. उसके साथ बुरा बर्ताव किया जा रहा है. महिला का आरोप है कि जज उससे केवल इसलिए नाराज है कि क्योंकि वह सुंदर नहीं दिखती है.
जज की पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ दिन पहले लाइसेंसी रिवाल्वर से जान से मारने की धमकी देते हुए पति ने पच्चीस लाख रुपये की मांग की थी.