इंदौर। दिल्ली में शनिवार को हुई मध्यप्रदेश कांग्रेस की समन्वय समिति की बैठक में शामिल हुए उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को किसी भी तरह की कोई नाराजगी नहीं है, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फ्लो में कुछ कह दिया होगा, लेकिन कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं का केवल एक ही मकसद है कि कैसे मध्यप्रदेश को सृमद्ध बनाया जाए.
जीतू पटवारी ने बताया कि समन्वय समिति की बैठक में कार्यकर्ताओं के सम्मान, सरकार के काम की पब्लिसिटी कैसे की जाए और नगरीय निकाय चुनाव के साथ ही निगम मंडल को लेकर चर्चा की गई है. जिसका मीडिया ने गलत परसेप्शन बनाया है. इस बात को सिंधिया ने भी नकारा है. किसी भी तरह की कोई नाराजगी की बात नहीं है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने जो वचन दिए हैं वो हिन्दू ग्रंथ के वचनों के समान हैं, जिन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा. दिल्ली में हुई बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया बैठक खत्म होने के पहले ही निकल गए थे, जिसके बाद कांग्रेस में मतभेद की बात सामने आ रही थी.