इंदौर। लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद प्रदेश के सभी मंत्री अपने-अपने इलाकों में सक्रिय हो गए हैं. प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी सोमवार को सुबह दोपहिया वाहन से अपने इलाके के दौरे पर निकले.
इस दौरान जीतू पटवारी कहीं साइकिल से पहुंचे, तो कहीं टू व्हीलर के सहारे आगे बढ़ते रहे. पटवारी ने दावा किया कि इंदौर में चल रहे इस सफाई अभियान को दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा और जिस तरह से पुरानी सरकारों के द्वारा सिर्फ दावे किए जा रहे थे, उन्हें अब पूरा करके दिखाया जाएगा.
इस दौरान मंत्री जीतू पटवारी ने शहर में गुल हुई बिजली को लेकर कहा कि आंधी और तूफान के कारण शहर की बिजली प्रभावित हुई थी, लेकिन भाजपा द्वारा इस पर राजनीति की जा रही है.