इंदौर। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानि आईआईटी सहित देशभर के उच्च तकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए जाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन मतलब जेईई की परीक्षा जारी है. जेईई मेन्स का पहला चरण मंगलवार से शुरू हुआ और 26 फरवरी तक चलेगा. इंदौर में 3 केंद्रों पर 10 हजार से ज्यादा छात्र शामिल हो रहे हैं.
दो चरणों में आयोजित की जा रही है परीक्षा
मंगलवार को पहले दिन बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर और बैचलर ऑफ प्लानिंग कोर्स में प्रवेश के लिए करीब एक हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. बुधवार को आईआईटी से संचालित बीई कोर्स में प्रवेश के लिए परीक्षा हुई तीन केंद्र पर दो सत्रों सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 3 से शाम 6 बजे के बीच पेपर हुए.ये जेईई की मुख्य परीक्षा है और इसमें 10 हजार से ज्यादा विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं. पेपर में 90 सवाल पूछे गए. जिनमें 75 प्रश्नों के उत्तर देना अनिवार्य थे. फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ्स के सवालों ने बच्चों को थोड़ा उलझाया.
परीक्षार्थियों के अनुसार पेपर में गणित के सवालों ने थोड़ा मुश्किल में जरूर डाला है. इधर परीक्षा केंद्र पर कोविड 19 गाइडलाइन का पालन करवाया. यहां परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. उन्हें सैनिटाइज करवाया. जेईई मेन का पहला चरण 23 से 26 फरवरी दूसरा चरण 15 से 18 मार्च तीसरा चरण 27 से 30 अप्रैल और चौथा चरण 24 से 28 मई के बीच होगा.