इंदौर। पुलिस कुख्यात भू-माफिया बॉबी छाबड़ा से लगातार पूछताछ कर रही है, इस दौरान बॉबी छाबड़ा के विभिन्न ठिकानों पर भी पुलिस सर्चिंग अभियान चला रही है, साथ ही विभिन्न दस्तावेजों की जांच की जा रही है.
इसी कड़ी में कुख्यात भू-माफिया बॉबी छाबड़ा को खजराना पुलिस उसके पलसीकर स्थित घर लेकर पहुंची और करीब एक से डेढ़ घंटे तक विभिन्न दस्तावेजों की जांच करती रही.
कुख्यात भू-माफिया बॉबी छाबड़ा ने इंदौर की कई गृह निर्माण संस्था और सरकारी संस्थाओं के प्लाटों में हेराफेरी की है और उन्हीं से संबंधित पीड़ितों की शिकायत पर इंदौर पुलिस ने कार्रवाई की है.