इंदौर। जिले में भीषण गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है. पिछले कुछ दिनों से शहर में 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक पारा बना हुआ है. इसी बीच अचानक हुई बारिश ने मौसम में ठंडक ला दी है. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है.
सोमवार दोपहर अचानक बादलों की गड़गड़ाहट के साथ हुई बारिश ने लोगों को काफी राहत दी है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार जून के पहले सप्ताह में प्री मानसून शहर में आने वाला है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिलेगी. लेकिन कुछ समय तक पारा लगातार बढ़ता रहेगा. वहीं जून में मानसून के पूरी तरह से प्रदेश में आने की संभावना जताई जा रही है.
भीषण गर्मी जहां दिन में अपना असर दिखा रही है. वही रात में भी पारा लगातार बढ़ा रहता है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है और गर्मी से बचाव के लिए कई तरह के उपाय अपना रहे हैं. लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा है. विशेषज्ञों के अनुसार इस बारिश से रात के तापमान में वृद्धि होने की संभावना बनी हुई है.जिससे देर रात लोगों को गर्मी से परेशान होना पड़ सकता है. फिलहाल बारिश ने लोगों को थोड़ी ही सही राहत जरूर दी है.