इंदौर। शहर के एक डॉक्टर के बेटे पर कानपुर में जानलेवा हमला हुआ. युवक साले की शादी में शामिल होने के लिए कानपुर गया हुआ था. शादी में डीजे पर नाचने की बात को लेकर विवाद हुआ. इस दौरान 3 लोगों ने उस पर हमला कर दिया. परिजन युवक को इलाज के लिए इंदौर ले आए. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. खजराना के गणेश धाम कॉलोनी में रहने वाले डॉक्टर राजू बाबू के बेटे दीपक की इलाज के दौरान मौत हुई है. पुलिस के द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया है. अब दो प्रदेशों की पुलिस जांच में मामला उलझा हुआ है. अपराध कानपुर में हुआ और दीपक की मौत इंदौर में हुई है और इंदौर पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम करवाया है. ऐसा माना जा रहा है कि संबंधित पुलिस इस पूरे मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट शून्य पर कायम कर कानपुर पुलिस को सौंप देगी और आगे की कार्रवाई कानपुर पुलिस करेगी.
ये खबरें भी पढ़ें... |
नाबालिग से दुष्कर्म पर10 साल की सजा: इंदौर की जिला कोर्ट ने नाबालिग के साथ रेप करने वाले आरोपी को 10 साल की सजा के साथ ही अर्थदंड से दंडित किया है. पुलिस के द्वारा इकट्ठा किए गए साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट ने आरोपी को सख्त सजा से दंडित किया है. बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 17 साल की नाबालिग के साथ रेप की घटना संबंधित युवक ने अंजाम दिया था. आरोपी नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण और बलात्कार की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था.