इंदौर। पुलिस बदमाशों व खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के खिलाफ लगातार रासुका की कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पूर्व बीजेपी नगर अध्यक्ष सहित काली मिर्च में विभिन्न तरह के केमिकल मिलाकर बेचने वालों के खिलाफ पश्चिम एसपी ने रासुका की कार्रवाई की है. इस तरह से पश्चिम एसपी ने अभी तक अपने जिले में तकरीबन 55 लोगों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहने की बात की जा रही है.
गुंडों और बदमाशों के खिलाफ रासुका
इंदौर शहर में बदमाशों का आतंकवाद है. उस आंतक को समाप्त करने के लिए बदमाशों को आर्थिक रुप से कमजोर किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर पश्चिमी स्पीच के द्वारा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है. इसी कड़ी में पश्चिम एसपी के द्वारा अभी तक 55 से अधिक गुंडे और बदमाशों के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की जा चुकी है.
बीजेपी के पूर्व नगर अध्यक्ष पर हमला करने वालों पर रासुका
इसी कड़ी में पश्चिम एसपी ने उन गुंडों और बदमाशों के खिलाफ भी कार्रवाई की है. जिन्होंने अभी पूर्व में ही बीजेपी के पूर्व नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा के वहां पर हमला किया था. इसी कड़ी में छतरीपुरा थाना क्षेत्र में रहने वाले अभिषेक सिंह कुशवाह, वल्लकी वर्मा के खिलाफ रासुका की कार्रवाई की गई है. इसी तरह से पढ़ लेना थाना क्षेत्र में रहने वाले लिस्टेड बदमाश मोंटी पुरी पर भी पश्चिम एसपी ने रासुका की कार्रवाई की है.
आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
बता दें जिन बदमाशों के खिलाफ पश्चिम एसपी ने रासुका की कार्रवाई की है. यह पूर्व नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा के वहां पर हमला करने वाले बदमाशों में शामिल थे. इस पूरे मामले में पुलिस ने तकरीबन आधा दर्जन से अधिक लोगों पर रासुका की कार्रवाई की गई है और कई के घरों पर भी अतिक्रमण की कार्रवाई को अंजाम दिया जा चुका है और यह कार्रवाई आगे भी इसी तरह से जारी रहेगी.