इंदौर। फिल्म पठान के विरोध को लेकर आपत्तिजनक नारेबाजी, थानों का घेराव और हिंसक नारेबाजी के खिलाफ इंदौर में आरोपियों की गिरफ्तारी का दौर जारी है. पुलिस ने हिंसा फैलाने वाले करीब 15 लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं 200 प्रदर्शनकारियों की तलाश जारी है, जिन्होंने खजराना थाने का घेराव करते हुए हिंसक नारेबाजी की थी. बता दें कि फिल्म पठान के विरोध के दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा आपत्तिजनक नारे लगाने के बाद तनाव का माहौल रहा. दोनों ही पक्षों द्वारा लगातार शहर में सोशल मीडिया के माध्यम से कई तरह के भ्रामक मैसेज चलाए गए. इसको देखते हुए शुक्रवार को इंदौर पुलिस अलर्ट नजर आई. इंदौर के अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल काफी मात्रा में तैनात रहा तो वहीं ड्रोन के माध्यम से भी सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखी गई.
पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार : बता दें कि फिल्म पठान को लेकर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पिछले दिनों हंगामा किया था. इस दौरान आपत्तिजनक नारे लगाए गए. जब सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक नारे के वीडियो वायरल हुए तो मुस्लिम समाज ने इंदौर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में घेराव कर बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग की. वहीं पुलिस ने मुस्लिम समाज के घेराव के बाद बजरंग दल के 7 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार उन्हें जेल पहुंचा दिया. इस मामले में जिस तरह से मुस्लिम समाज ने विभिन्न जगहों पर घेराव कर प्रदर्शन किया. उसी कड़ी में इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र के बड़वानी चौकी पर मुस्लिम समाज ने घेराव कर सर तन से जुदा के नारे लगा दिए.
दूसरे वर्ग के भी कुछ लोग गिरफ्तार : जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. पुलिस नारे लगाने वाले मुस्लिम समाज के 7 से 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल भी की जा रही है. वहीं घटना को देखते हुए इंदौर शहर में हिंदू और मुस्लिम आमने-सामने हो गए थे. इसको देखते हुए पुलिस ने अति संवेदनशील क्षेत्रों में आज शुक्रवार की नमाज के बाद विभिन्न क्षेत्रों में ज्ञापन देने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस ने गुरुवार देर रात ही विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रमुख लोगों के साथ बैठक कर उन्हें समझाइश दी. पुलिस ने इंदौर के अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाया. पुलिस कमिश्नर का कहना है कि विभिन्न क्षेत्रों में अतिरिक्त बल लगाया गया है और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस तैयार है लेकिन प्रारंभिक तौर पर दोनों पक्षों की ओर प्रभावी कार्रवाई की है और आने वाले दिनों में यदि कोई भी शहर का माहौल खराब करेगा तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
इंदौर में रहेगा अमन चैन: वहीं जुमे की नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम पक्ष के लोगों का कहना था कि पुलिस प्रशासन ने अच्छी कार्रवाई की है. साथ ही जिस तरह से जिन लोगों ने आपत्तिजनक नारे लगाए हैं, उनके खिलाफ पुलिस और भी कड़ी कार्रवाई करे. उनके घरों पर अतिक्रमण की कार्रवाई की मांग मुस्लिम समाज के लोगों ने की है. साथ ही जिस तरह से भ्रामक मैसेज पिछले दिनों इंदौर शहर के सोशल मीडिया पर चल रहे थे, उसको लेकर उनका कहना था कि इंदौर स्वच्छता में नंबर वन होने के साथ ही सर्व धर्म और कौमी एकता में भी नंबर वन है. यहां पर कभी किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा आग नहीं लगाई जा सकती. दोनों धर्म के लोग आपस में मिलकर इंदौर को हमेशा नंबर वन बनाए रखेंगे.
200 लोगों की तलाश जारी: गौरतलब है 25 जनवरी को बजरंग दल द्वारा फिल्म पठान को लेकर किए गए विरोध के बाद एक आपत्तिजनक नारेबाजी का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो की प्रतिक्रिया स्वरूप खजराना थाना क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों ने थाने का घेराव किया था. इस दौरान कुछ युवाओं ने आपत्तिजनक हिंसक नारेबाजी भी की थी लिहाजा पुलिस ने भड़काऊ नारेबाजी और थाने के घेराव के मामले में कई लोगों के खिलाफ धारा 147, 188 के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है. चंदननगर थाने के थाना प्रभारी दिनेश वर्मा के मुताबिक थाने का घेराव करने और आपत्तिजनक नारेबाजी को लेकर करीब 200 लोगों को आरोपी बनाया गया है जिनके खिलाफ गिरफ्तारी अभियान चलेगा.