ETV Bharat / state

इंदौर में 100 करोड़ की लागत से बनेगा ट्रामा सेंटर, कैंसर केयर सेंटर पर भी विचार

Indore Trauma center: इंदौर को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है. इंदौर में 100 करोड़ की लागत से ट्रामा सेंटर बनेगा. मेडिकल कॉलेज में 100 बेड के क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण हेतु अतिरिक्त 50 करोड रुपए की स्वीकृति दी जाएगी.

Indore Trauma center
इंदौर में बनेगा ट्रामा सेंटर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 8, 2024, 12:27 PM IST

Updated : Jan 8, 2024, 12:39 PM IST

इंदौर में हीरक जयंती समारोह

इंदौर। मेडिकल हब इंदौर में लगातार विकसित होती स्वास्थ्य सुविधाओं के चलते अब भारत सरकार का स्वास्थ्य मंत्रालय यहां 100 बेड का ट्रामा सेंटर शुरू करने जा रहा है, जो 100 करोड़ की लागत से तैयार होगा. इसके अलावा यहां कैंसर केयर यूनिट के भी जल्द स्वीकृत होने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के स्तर पर विचार किया जा रहा है. इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज की 75 में स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने उक्त आशय की घोषणा की है. वहीं कार्यक्रम में मौजूद उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने इंदौर के महाराजा यशवंतराव होलकर अस्पताल को प्रदेश का आदर्श अस्पताल बनाने की घोषणा की है.

100 बेड का ट्रामा: केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया ने अपने संबोधन में कहा ''मध्य प्रदेश में इंदौर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिहाज से सबसे विकसित शहर है. इसके अलावा लगातार इंदौर पर स्वास्थ्य संबंधी दबाव एवं जरूरत के कारण यहां 50 बेड का ट्रामा सेंटर स्थापित करने की तैयारी की गई थी. लेकिन यहां की जरूरत के हिसाब से यहां बड़े अस्पताल की मांग की जा रही है. इसके लिए केंद्र शासन स्तर पर विचार किया जाकर फैसला लिया जाएगा. हालांकि अब इंदौर में 50 बेड के स्थान पर 100 बेड का ट्रामा सेंटर स्थापित होगा. इसके अलावा इंदौर के जनप्रतिनिधियों की मांग के अनुरूप कैंसर केयर सेंटर के लिए भी यहां विचार किया जाएगा.''

Also Read:

हेल्थ सेक्टर कॉमर्स नहीं बल्कि देश सेवा: उन्होंने एमजीएम मेडिकल कॉलेज के 75 वे वर्ष पूरे होने पर आयोजित हीरक जयंती समारोह के अवसर पर करीब 800 डॉक्टर को संबोधित करते हुए कहा ''हमारे यहां हेल्थ सेक्टर कॉमर्स नहीं बल्कि देश सेवा है. यही वजह है कि कोरोना संक्रमण के दौरान दुनिया के कई देशों के डॉक्टर अपनी जान बचाने के लिए लगे रहे. लेकिन देश के डॉक्टर और नर्स अपनी जान खतरे में डालकर अपने देश को बचा पाए.'' इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने इंदौर के एंबेसडर को आदर्श अस्पताल बनाने की घोषणा की. वही जल्द ही इंदौर में ट्रामा सेंटर के लिए प्रस्ताव दिल्ली भेजने का आश्वासन भी दिया.

इंदौर में हीरक जयंती समारोह

इंदौर। मेडिकल हब इंदौर में लगातार विकसित होती स्वास्थ्य सुविधाओं के चलते अब भारत सरकार का स्वास्थ्य मंत्रालय यहां 100 बेड का ट्रामा सेंटर शुरू करने जा रहा है, जो 100 करोड़ की लागत से तैयार होगा. इसके अलावा यहां कैंसर केयर यूनिट के भी जल्द स्वीकृत होने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के स्तर पर विचार किया जा रहा है. इंदौर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज की 75 में स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने उक्त आशय की घोषणा की है. वहीं कार्यक्रम में मौजूद उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने इंदौर के महाराजा यशवंतराव होलकर अस्पताल को प्रदेश का आदर्श अस्पताल बनाने की घोषणा की है.

100 बेड का ट्रामा: केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया ने अपने संबोधन में कहा ''मध्य प्रदेश में इंदौर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिहाज से सबसे विकसित शहर है. इसके अलावा लगातार इंदौर पर स्वास्थ्य संबंधी दबाव एवं जरूरत के कारण यहां 50 बेड का ट्रामा सेंटर स्थापित करने की तैयारी की गई थी. लेकिन यहां की जरूरत के हिसाब से यहां बड़े अस्पताल की मांग की जा रही है. इसके लिए केंद्र शासन स्तर पर विचार किया जाकर फैसला लिया जाएगा. हालांकि अब इंदौर में 50 बेड के स्थान पर 100 बेड का ट्रामा सेंटर स्थापित होगा. इसके अलावा इंदौर के जनप्रतिनिधियों की मांग के अनुरूप कैंसर केयर सेंटर के लिए भी यहां विचार किया जाएगा.''

Also Read:

हेल्थ सेक्टर कॉमर्स नहीं बल्कि देश सेवा: उन्होंने एमजीएम मेडिकल कॉलेज के 75 वे वर्ष पूरे होने पर आयोजित हीरक जयंती समारोह के अवसर पर करीब 800 डॉक्टर को संबोधित करते हुए कहा ''हमारे यहां हेल्थ सेक्टर कॉमर्स नहीं बल्कि देश सेवा है. यही वजह है कि कोरोना संक्रमण के दौरान दुनिया के कई देशों के डॉक्टर अपनी जान बचाने के लिए लगे रहे. लेकिन देश के डॉक्टर और नर्स अपनी जान खतरे में डालकर अपने देश को बचा पाए.'' इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने इंदौर के एंबेसडर को आदर्श अस्पताल बनाने की घोषणा की. वही जल्द ही इंदौर में ट्रामा सेंटर के लिए प्रस्ताव दिल्ली भेजने का आश्वासन भी दिया.

Last Updated : Jan 8, 2024, 12:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.