इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में लगातार बदमाश हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. शहर में बदमाशों ने एक ट्रांसपोर्ट संचालक की चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना मंगलवार देर रात की है. बताया जा रहा है कि 5 से ज्यादा लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या की वजह आपसी रंजिश को बताया जा रहा है.
इलाज के दौरान हुई मौत: एसीपी दिशेष अग्रवाल का कहना है कि "घटना शहर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र की है. ट्रांसपोर्ट संचालक सचिन शर्मा बैठे थे. तभी अचानक पकंज, राहुल, टुंडा, मोहसिन और शाहरुख वहां पहुंचे और ट्रांसपोर्ट संचालक पर चाकू से हमला कर फरार हो गए. घटना के बाद ट्रांसपोर्ट पर काम करने वाले कर्मचारी घायल को एमवाय अस्पताल लेकर पहुंंचे जहां इलाज के दौरान सचिन की मौत हो गई."
एक आरोपी गिरफ्तार: मामले में पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर 1 आरोपी पकंज को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया आरोपी बीजेपी शहर अध्यक्ष का करीबी बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस घटना को लेकर पूछताछ कर रही है. हत्याकांड की घटना को अंजाम देने वाले अन्य आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही है.