इंदौर। पूरी दुनिया में कोरोना ने कहर फैला रखा है, वहीं प्रदेश सरकार भी कोरोना वायरस से बचने के लिए कई तरह की गाइडलाइन भी जारी की जा रही है. इसी क्रम में इंदौर ट्रैफिक पुलिस पब्लिक ट्रांसपोर्ट और टू व्हीलर चालकों को कोरोना से बचने और जानकारी देने के लिए अवेयरनेश प्रोग्राम चलाया जा रहा है.
इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने केरोना वायरस से बचाव के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साथ-साथ टू व्हीलर वाहन चालकों के बीच अवेयरनेश प्रोग्राम चलाया. सुबह से ट्रैफिक पुलिस के आला अधिकारी और पुलिसकर्मियों ने इंदौर सिटी बस और शहर के अलग-अलग चौराहों पर कोरोना वायरस से बचाव से संबंधित जानकारियां वाहन चालकों और शहरवासिंयों को देते नजर आए.
ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह से कोरोना से दुनिया भर में हाहाकार मचा हुआ है उसे देखते हुए घर से निकलते समय मास्क पहन कर ही निकलें, हाथों को कई बार पानी से धोएं. इन सब बातों का ध्यान रखे तो कोरोना वायरस से बचा जा सकता है.