इंदौर। शहर की ट्रैफिक पुलिस के द्वारा लगातार अलग-अलग तरह से चालानी कार्रवाई की जा रही है. इसी सिलसिले में इंदौर के जवाहर मार्ग पर मौजूद गुरुद्वारे के सामने भी ट्रैफिक पुलिस मंगलवार शाम को चालानी कार्रवाई कर रही थी. इसी दौरान एक अपने पति के साथ जा रही महिला टीचर को पुलिस ने रोका कार के दस्तावेज मांगे, दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर पुलिस और दंपत्ति के बीच नोकझोंक भी हुई. इस झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Rewa News: गल्ला लेने गई महिला के साथ कोटेदार ने की अभद्रता, खींची साड़ी..जमकर हुई झड़प देखें वीडियो
गाड़ी के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके दंपत्ति: पूरा मामला इंदौर के जवाहर मार्ग पर मौजूद गुरुद्वारे के सामने का बताया जा रहा है. यहां पर ट्रैफिक पुलिस के जवानों के द्वारा देर शाम को वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. ट्रैफिक पुलिसकर्मी लगातार टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहनों को रोककर विभिन्न तरह से चलानी अभियान को अंजाम दे रहे थे, इसी दौरान वहां पर एक महिला टीचर अपने पति के साथ कार से पहुंची उनके साथ उनके बच्चे भी थे. पुलिसकर्मियों ने गाड़ी के इंश्योरेंस, दस्तावेज सहित तमाम तरह की जानकारी मांगी, लेकिन दंपत्ति के पास दस्तावेज नहीं थे.
कांग्रेस नेता से झड़प का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मी को एसपी ने किया तलब
महिला शिक्षिका के साथ की अभद्रता: जिसके बाद पुलिसकर्मी ने महिला शिक्षिका के पति को गाड़ी साइड में लगाकर कोर्ट का चालान करने की बात. साथ ही उनको बच्चों सहित वहीं पर उतार दिया गया. जब महिला शिक्षिका ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी से बात करने की कोशिश की तो ट्रैफिक पुलिसकर्मी उनसे बदतमीजी करने लगा. वही महिला टीचर ने पुलिसकर्मी का एक वीडियो भी बना लिया, वीडियों में देखा जा सकता है कि किस तरह महिला से बात करते हुए पुलिस कर्मी नजर आ रहा है. फिलहाल पूरा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ वरिष्ठ अधिकारी किस तरह की कार्रवाई करते है. बता दें कि इंदौर में इस तरह के घटनाक्रम पहले भी सामने आ चुके हैं.