ETV Bharat / state

Indore ट्रैफिक नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को खिलाए तिल के लड्डू

इंदौर में ट्रैफिक पुलिस (Indore traffic) द्वारा मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में रीगल चौराहे पर नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को तिल के लड्डू खिलाए गए. वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने के साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं ने संदेश लिखी हुई पतंग भी वितरित की.

Indore traffic laddoos to drivers who follow traffic rules
ट्रैफिक नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को लड्डू
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 1:41 PM IST

ट्रैफिक नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को लड्डू

इंदौर। इंदौर शहर साफ-सफाई के मामले में देश में अव्वल है. यहां के लोग भी काफी व्यवहार कुशल हैं लेकिन ट्रैफिक के नियमों को लेकर इस शहर के लोग जागरूक नहीं हैं. इसलिए इंदौर में यातायात के नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इसी तारतम्य में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में रीगल चौराहे पर स्कूली छात्रों के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान बच्चों ने अपने हाथों में यातायात के नियमों से लिखी हुईं तख्तियां ले रखी थीं.

हेलमेट लगाने वालों का उत्साह बढ़ाया : पुलिसकर्मियों द्वारा तिल-गुड़ के लड्डू खिलाकर हेलमेट लगाए वाहन चालकों का अभिवादन किया गया. सभी वाहन चालकों को यातायात के नियम पालन करने का संदेश दिया गया. इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर में लगातार यातायात का दबाव बढ़ रहा है. केवल जागरूकता ही यातायात के नियमों का पालन करा सकती है और दुर्घटना से बचा सकती है. मकर संक्राति के दिन जो वाहन चालक ट्रैफिक नियमो का पालन करते हुए नजर आया, उनको तिल के लड्डू खिलाकर सम्मान किया गया. इस दौरान जो वाहन चालक बगैर हेलमेट के दिखे, उनसे नियमों का पालन करने का आग्रह किया गया.

MP: इंदौर की सड़क पर रोबो कॉप, संभालेगा शहर की ट्राफिक व्यवस्था

इंदौर में ट्रैफिक व्यवस्था बदतर : बता दें कि इंदौर में ट्रैफिक के हाल बहुत खराब हैं. दो पहिया वाहन चालक हेलमेट नहीं लगाते तो चार पहिया चालक सीट बेल्ट नहीं बांधते. इसके साथ ही सिग्नल के नियमों का पालन नहीं करते. इस कारण चौराहों पर हमेशा अफरा-तफरी का माहौल रहता है. इसके अलावा कई सड़कों पर जाम की स्थिति भी देखने को मिलती है. ट्रैफिक सुधारने के लिए पुलिस प्रयास करती है लेकिन लोगों पर इसका असर कम दिख रहा है. मकर संक्राति के दिन वाहन चालकों को जागरूक करने के बाद एडिशनल डीसीपी अनिल पाटीदार ने बताया कि ट्रैफिक सुधारने के लिए जागरूकता लगातार फैलाई जा रही है.

ट्रैफिक नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों को लड्डू

इंदौर। इंदौर शहर साफ-सफाई के मामले में देश में अव्वल है. यहां के लोग भी काफी व्यवहार कुशल हैं लेकिन ट्रैफिक के नियमों को लेकर इस शहर के लोग जागरूक नहीं हैं. इसलिए इंदौर में यातायात के नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इसी तारतम्य में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में रीगल चौराहे पर स्कूली छात्रों के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान बच्चों ने अपने हाथों में यातायात के नियमों से लिखी हुईं तख्तियां ले रखी थीं.

हेलमेट लगाने वालों का उत्साह बढ़ाया : पुलिसकर्मियों द्वारा तिल-गुड़ के लड्डू खिलाकर हेलमेट लगाए वाहन चालकों का अभिवादन किया गया. सभी वाहन चालकों को यातायात के नियम पालन करने का संदेश दिया गया. इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर में लगातार यातायात का दबाव बढ़ रहा है. केवल जागरूकता ही यातायात के नियमों का पालन करा सकती है और दुर्घटना से बचा सकती है. मकर संक्राति के दिन जो वाहन चालक ट्रैफिक नियमो का पालन करते हुए नजर आया, उनको तिल के लड्डू खिलाकर सम्मान किया गया. इस दौरान जो वाहन चालक बगैर हेलमेट के दिखे, उनसे नियमों का पालन करने का आग्रह किया गया.

MP: इंदौर की सड़क पर रोबो कॉप, संभालेगा शहर की ट्राफिक व्यवस्था

इंदौर में ट्रैफिक व्यवस्था बदतर : बता दें कि इंदौर में ट्रैफिक के हाल बहुत खराब हैं. दो पहिया वाहन चालक हेलमेट नहीं लगाते तो चार पहिया चालक सीट बेल्ट नहीं बांधते. इसके साथ ही सिग्नल के नियमों का पालन नहीं करते. इस कारण चौराहों पर हमेशा अफरा-तफरी का माहौल रहता है. इसके अलावा कई सड़कों पर जाम की स्थिति भी देखने को मिलती है. ट्रैफिक सुधारने के लिए पुलिस प्रयास करती है लेकिन लोगों पर इसका असर कम दिख रहा है. मकर संक्राति के दिन वाहन चालकों को जागरूक करने के बाद एडिशनल डीसीपी अनिल पाटीदार ने बताया कि ट्रैफिक सुधारने के लिए जागरूकता लगातार फैलाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.