इंदौर। इंदौर शहर साफ-सफाई के मामले में देश में अव्वल है. यहां के लोग भी काफी व्यवहार कुशल हैं लेकिन ट्रैफिक के नियमों को लेकर इस शहर के लोग जागरूक नहीं हैं. इसलिए इंदौर में यातायात के नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. इसी तारतम्य में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में रीगल चौराहे पर स्कूली छात्रों के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान बच्चों ने अपने हाथों में यातायात के नियमों से लिखी हुईं तख्तियां ले रखी थीं.
हेलमेट लगाने वालों का उत्साह बढ़ाया : पुलिसकर्मियों द्वारा तिल-गुड़ के लड्डू खिलाकर हेलमेट लगाए वाहन चालकों का अभिवादन किया गया. सभी वाहन चालकों को यातायात के नियम पालन करने का संदेश दिया गया. इस मौके पर ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर में लगातार यातायात का दबाव बढ़ रहा है. केवल जागरूकता ही यातायात के नियमों का पालन करा सकती है और दुर्घटना से बचा सकती है. मकर संक्राति के दिन जो वाहन चालक ट्रैफिक नियमो का पालन करते हुए नजर आया, उनको तिल के लड्डू खिलाकर सम्मान किया गया. इस दौरान जो वाहन चालक बगैर हेलमेट के दिखे, उनसे नियमों का पालन करने का आग्रह किया गया.
MP: इंदौर की सड़क पर रोबो कॉप, संभालेगा शहर की ट्राफिक व्यवस्था
इंदौर में ट्रैफिक व्यवस्था बदतर : बता दें कि इंदौर में ट्रैफिक के हाल बहुत खराब हैं. दो पहिया वाहन चालक हेलमेट नहीं लगाते तो चार पहिया चालक सीट बेल्ट नहीं बांधते. इसके साथ ही सिग्नल के नियमों का पालन नहीं करते. इस कारण चौराहों पर हमेशा अफरा-तफरी का माहौल रहता है. इसके अलावा कई सड़कों पर जाम की स्थिति भी देखने को मिलती है. ट्रैफिक सुधारने के लिए पुलिस प्रयास करती है लेकिन लोगों पर इसका असर कम दिख रहा है. मकर संक्राति के दिन वाहन चालकों को जागरूक करने के बाद एडिशनल डीसीपी अनिल पाटीदार ने बताया कि ट्रैफिक सुधारने के लिए जागरूकता लगातार फैलाई जा रही है.