इंदौर। जिले लगातार धोखाधड़ी की वारदातें सामने आ रही है. इसी कड़ी में एक कोरियर कंपनी के दफ्तर से करीब 40 लाख रुपए का सोना गायब हो गया. इस मामले में सराफा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है. तो वहीं जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात भी कही जा रही है.
सर्राफा कारोबारी का 40 लाख का सोना गायब
सर्राफा के एक कारोबारी का 40 लाख का सोना गायब हो गया. कोरियर कंपनी को उसने राजस्थान भेजने के लिए सोने का पार्सल दिया था. पार्सल राजस्थान पहुंचा ही नहीं, जिसके बाद मामले की शिकायत फरियादी ने सराफा पुलिस में की. सराफा थाना प्रभारी सुनील शर्मा ने फरियादी देवेंद्र कुमार जैन की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कोरियर कंपनी को पार्सल करने दिया था सोना
देवेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि वह सराफा में एक कारोबारी है. सेफ एंड फास्ट ऑनलाइन कोरियर का दफ्तर है, अधिकतर सर्राफा कारोबारी अपना सोना और चांदी के आभूषण एक जगह से दूसरी जगह भेजने के लिए इसी कोरियर कंपनी का उपयोग करते हैं. फरियादी ने करीब 880 ग्राम सोने का पार्सल राजस्थान भेजने के लिए बुक किया था. यह पार्सल राजस्थान तक पहुंचाना था, लेकिन पार्सल पहुंचाने फरियादी ने कोरियर दफ्तर में बात की तो सही जवाब नहीं मिला. जिसके बाद फरियादी ने मामले की शिकायत पुलिस में की. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.(Indore Trader Gold Missing, Indore Crime News, Gold missing from courier company)