इंदौर। एरोड्रम पुलिस ने एक लुटेरी दुल्हन और उसकी गैंग के लोगों के खिलाफ शादी के नाम पर साढ़े तीन लाख की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने फिलहाल शादी करवाने वाली महिला के पति को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जारी है.
मैरिज ब्यूरो के माध्यम से बात हुई : फरियादी सुनील की शिकायत पर लुटेरी दुल्हन पूनम सहित मैरिज ब्यूरो चलाने वाली दीपा उसके पति सुनील, बेटे बॉबी भतीजे राहुल जैन सहित श्वेता और रणजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. फरियादी सुनील ने बताया कि उसके भाई अनिल की शादी के लिए वह मैरिज ब्यूरो चलाने वाली दीपा जैन निवासी कॉलानी नगर से मिले थे. आरोपी ने पूनम से शादी करवाने का झांसा दिया और साढ़े तीन लाख ले लिए. इसके बाद शादी के बाद दुल्हन यह कहकर दूल्हे अनिल के साथ नहीं गई कि उनके घर का रिवाज है कि शादी के 15 दिन बाद तक दुल्हन अपने मायके में ही रहती है.
न दुल्हन मिली और न रुपए वापस हुए : इसके 15 दिन बाद बाद भी अनिल के साथ दुल्हन ने आने से इंकार कर दिया. फरियादी सुनील और अनिल ने मैरिज ब्यूरो चलाने वाली और शादी करवाने वाली दीपा जैन और उसके पति सुनील जैन से बात की तो वह भी टालती रही. उनसे पैसा वापस मांगे तो उन्होंने 25000 लौटा दिए. बाकी पैसा लौटाने को तैयार नहीं हुए. थक हार कर फरियादी ने मामले की शिकायत पुलिस से की. वहीं पुलिस ने जांच करते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया तो वहीं बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. जयवीर सिंह भड़ोदिया एसीपी, इन्दौर का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है. Three lakh rupees fraud, Fraud pretext marriage, Bride not sent