इंदौर। मंगलवार सुबह करीब 4 बजे मानपुर पुलिस थाने से थोड़ी दूर हाईवे पर एक केमिकल से भरे टैंकर में आग लग गई. भीषण आग की चपेट में आकर टैंकर में बैठे ड्राइवर की मौत हो गई. क्लीनर ने कूदकर अपनी जान बचाई. जानकारी के अनुसार महू छावनी परिषद की फायर ब्रिगेड की टीम ने 2 बार आग बुझाने के प्रयास किया. टैंकर में केमिकल भरा हुआ होने से आग पर कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने काबू पाया.
ड्राइवर को भागने का नहीं मिला मौका: जानकारी के अनुसार मानपुर पुलिस थाने से थोड़ी दूर हाईवे पर ऑयल टैंकर सड़क के किनारे खड़े ट्रक में घुसने के बाद पलट गया, जिससे टैंकर में आग लग गई. टैंकर में केमिकल भरा होने के कारण आग इतनी तेजी भड़की कि आग लगने के बाद ड्राइवर को भागने का मौका तक नहीं मिला और अंदर ही झुलसकर उसकी मौत हो गई. ड्राइवर के अलावा टैंकर में क्लीनर सवार था जिसने कूदकर अपनी जान बचाई. क्लीनर को हल्की चोटें आई हैं जिसका इलाज चल रहा है.
Ratlam News: ऑटो पार्ट्स की 3 मंजिला दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
रतलाम में 3 मंजिला दुकान में लगी आग: इससे पहले प्रदेश में सैलाना रोड पर स्थित एक 3 मंजिला ऑटो पार्ट्स की दुकान में सोमवार की रात आग लगने से दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. आग करीब सोमवार की रात करीब 10 बजे लगी. आग लगने की सूचना पाकर कोमल नगर में रहने वाले दुकान मालिक कुलदीप जागरवाल मौके पर आए मालिक ने दुकान को खोला तो अंदर भीषण आग लगी हुई थी. इसके बाद आग लगने की सूचना तत्काल फायर ब्रिग्रेड को दी.आग लगने का कारणों का पता नही चल पाय है विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है.