इंदौर। चोइथराम सब्जी मंडी में दो युवकों ने व्यापारियों के मोबाइल चुरा लिए, इसी दौरान व्यापारियों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी थी, अब पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल इंदौर के सोशल मीडिया ग्रुप पर राजेन्द्र नगर स्थित सब्जी मंडी का एक वीडियो वायरल किया जा रहा है. साथ ही बताया जा रहा है कि दोनों युवकों ने वहां पर मौजूद व्यापारियों के मोबाइल को चुराया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से हाथ पैर बांधकर व्यापारी दोनों युवकों की पिटाई कर रहे हैं. हालांकि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. (Indore Traders beaten 2 youths) (Youths beaten on Suspicion of mobile theft) (Indore Beaten Video Viral)
पुलिस करेगी विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज: रोजाना की तरह मंडी में काम काज जारी था. व्यापारियों के अनुसार काम काज के दौरान दो नाबालिग युवकों ने व्यापारियों के मोबाइल और गल्ले में रखे रुपये निकाल लिए. वारदात को अंजाम दे रहे युवकों को व्यापारियों ने देख लिया. उसके बाद मंडी में मौजूद व्यापारियों और ट्रक ड्राइवरों ने दोनों को पकड़कर गाड़ी में बांध कर पीटाई कर दी, साथ ही घसीटा भी. इसका वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बना लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने नाबालिग युवकों को थाने बुलाकार पूछताछ की, जिसके बाद पुलिस ने मारने वाले आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.
युवकों के पास बरामद नहीं हुआ मोबाइल: उधर पुलिस दोनों युवकों से भी पूछताछ कि, जिसमें उनसे पूछा गया कि, वे मंडी में क्या करने गए थे. बताया जा रहा है कि दोनों लड़के मंडी के पास की अहिरखेड़ी बस्ती के निवासी हैं. व्यापारियों का कहना है कि मंडी में आए दिन चोरी की वारदातों से वह परेशान थे. पहले भी मंडी में व्यापारियों ने किसान का मोबाइल चोरी करते हुए पकड़ा था. जिन दोनों की चोरी के शक में पिटाई हुई उनके पास चोरी का कोई सामान बरामद नहीं हुआ है. पीड़ितों का कहना है कि वह मंडी में प्याज बीनने का काम करते हैं.