इंदौर। इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र के एप्पल हॉस्पिटल के पास एसएसटी द्वारा एक चेकिंग पॉइंट लगाया गया है. इसी दौरान दो युवक चेकिंग पॉइंट से जब गुजर रहे थे. पुलिस ने संदिग्ध युवकों को चेकिंग के लिए रोका. जब उनकी तलाशी ली तो 18 लाख रुपए बरामद किए. युवकों ने बताया कि उनके इंदौर शहर में 6 बेकरी के पॉइंट हैं और सैलरी बांटने के लिए वहां रुपयों को कार्यालय पर ले जा रहे थे. फिलहाल एसएसटी की टीम ने रुपयों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.
नगदी के सबूत मांगे : युवकों से ठोस सबूत एसएसटी की टीम ने मांगे हैं. इसके बाद पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी. यदि एसएसटी की टीम को युवकों द्वारा कोई ठोस सबूत नहीं दिए गए तो मामला इनकम टैक्स सहित अन्य विभागों को देकर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस को अनुमान था कि इन रुपयों का प्रयोग चुनाव में हो सकता है. एसएसटी दीपक मेहता का कहना है कि चेकिंग प्वाइंट पर हरेक व्यक्ति की जांच की जा रही है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पन्ना में गांजे की खेती : पन्ना में भी चुनाव आचार संहिता में अवैध गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर है. पुलिस का मुखबिर तंत्र भी सक्रिय है. यही कारण है कि लगातार अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई की जा रही. बता दें कि धरमपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सटीक लोकेशन पर खोरा गांव मैं छापा मारकर खेत में अनाज की जगह गांजा उगाने का पर्दाफाश कर दिया, जिसमे आरोपी तीन सगे भाई अपनी कृषि भूमि पर ज्वार के साथ गंजे की खेती कर रहे थे. जो पुलिस को देख भाग खड़े हुए. एएसपी आरती सिंह ने बताया कि धरमपुर पुलिस ने खेत से 1 हजार 48 अवैध गांजे के हरे पेड़ जब्त किए हैं.