ETV Bharat / state

प्रवासी भारतीय सम्मलेन में शमिल होने इंदौर पहुंच रहे मेहमान, 100 से ज्यादा परिवार अपने घरों पर करेंगे मेजबानी - Latest Indore News in Hindi

Indore ready to welcome pravasi bharatiya: इंदौर में 3 परिवारों के 6 प्रवासी भारतीय इंदौर पहुंचे हैं. इन परिवारों की मेजबानी का मौका इंदौर के लोगों को मिला है. विमानलत पर जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया. उन्हें मालवी पगड़ी पहनाई गई. पारंपरिक अंदाज में उनका स्वागत किया गया.

Indore ready to welcome pravasi bharatiya
इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में पहुंच रहे मेहमान
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 7:09 PM IST

Updated : Jan 6, 2023, 8:04 PM IST

प्रवासी भारतीय सम्मलेन में शमिल होने इंदौर पहुंच रहे मेहमान

इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर है. अब प्रवासी भारतीयों का इंदौर आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इंदौर विमानतल पर 3 परिवारों के 6 सदस्य पहुंचे. एयरपोर्ट पर इन अतिथियों का परम्परा अनुसार जोरदार स्वागत किया गया. स्वागत में रेड कार्पेट भी बिछाया गया. आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, विधायक रमेश मेंदोला सहित तमाम अधिकारियों ने मेहमानों का स्वागत मालवी पगड़ी पहनाकर किया. प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले मेहमानों के लिए इंदौर में 2 हजार से ज्यादा कमरें बुक किए गए हैं. इंदौर के 100 से ज्यादा परिवार इन मेहमानों की अपने घरों पर मेजबानी करेंगे. इन परिवारों ने होटलों से भी आलीशान सजावट अपने घरों में मेहमानों के लिए की है.

सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी

चेहरे पर छाई खुशी: ये सभी मेहमान पधारो म्हारे घर अभियान के तहत इंदौर रहवासियों के घर ही ठहरेंगे और प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होंगे. इंदौर पहुंचकर इन लोगों के चेहरे पर अलग खुशी नजर आई. मीडिया से चर्चा करते हुए इन मेहमानों का कहना था कि, देश के सबसे साफ शहर इंदौर का नाम दुनियाभर में मशहूर है. इंदौर के लोगों ने जिस तरह से गर्मजोशी से स्वागत किया है उसकी जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है. ये सभी लोग स्पेन से इंदौर आयोजन में शामिल होने के लिए पहुंचे है. इनके लिए तमाम तरह की सुविधाएं प्रशासन ने जुटाई है. इन सभी ने 'पधारो म्हारे देश' एप के जरिए कार्यक्रम के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. अब इंदौरवासी और प्रशासन उनकी आवभगत में कोई कमी नहीं रखेगा.

Indore कर रहा प्रवासी मेहमानों का इंतजार, स्वागत में दुल्हन की तरह सजा शहर

सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी: प्रवासी भारतीय सम्मलेन में शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी एवं राष्ट्रपति सहित 89 देशों के प्रवासी भारतीय के साथ ही कई देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कई अधिकारी पहुंचेंगे. उनकी सुरक्षा में किसी तरह की कोई लापरवाही ना हो इसको देखते हुए इंदौर पुलिस ने एक हाईटेक कंट्रोल रूम कार्यक्रम स्थल के नजदीक ही बनाया है. जिसके माध्यम से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सीसीटीवी के माध्यम से कार्यक्रम पर पूरी तरीके से निगरानी रख सकते हैं. अप्रिय घटना को रोकने के प्रयास करने की बात कही जा रही है.

प्रवासी भारतीय सम्मलेन में शमिल होने इंदौर पहुंच रहे मेहमान

इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर है. अब प्रवासी भारतीयों का इंदौर आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. इंदौर विमानतल पर 3 परिवारों के 6 सदस्य पहुंचे. एयरपोर्ट पर इन अतिथियों का परम्परा अनुसार जोरदार स्वागत किया गया. स्वागत में रेड कार्पेट भी बिछाया गया. आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, विधायक रमेश मेंदोला सहित तमाम अधिकारियों ने मेहमानों का स्वागत मालवी पगड़ी पहनाकर किया. प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले मेहमानों के लिए इंदौर में 2 हजार से ज्यादा कमरें बुक किए गए हैं. इंदौर के 100 से ज्यादा परिवार इन मेहमानों की अपने घरों पर मेजबानी करेंगे. इन परिवारों ने होटलों से भी आलीशान सजावट अपने घरों में मेहमानों के लिए की है.

सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी

चेहरे पर छाई खुशी: ये सभी मेहमान पधारो म्हारे घर अभियान के तहत इंदौर रहवासियों के घर ही ठहरेंगे और प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होंगे. इंदौर पहुंचकर इन लोगों के चेहरे पर अलग खुशी नजर आई. मीडिया से चर्चा करते हुए इन मेहमानों का कहना था कि, देश के सबसे साफ शहर इंदौर का नाम दुनियाभर में मशहूर है. इंदौर के लोगों ने जिस तरह से गर्मजोशी से स्वागत किया है उसकी जितनी भी तारीफ की जाए वो कम है. ये सभी लोग स्पेन से इंदौर आयोजन में शामिल होने के लिए पहुंचे है. इनके लिए तमाम तरह की सुविधाएं प्रशासन ने जुटाई है. इन सभी ने 'पधारो म्हारे देश' एप के जरिए कार्यक्रम के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. अब इंदौरवासी और प्रशासन उनकी आवभगत में कोई कमी नहीं रखेगा.

Indore कर रहा प्रवासी मेहमानों का इंतजार, स्वागत में दुल्हन की तरह सजा शहर

सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी: प्रवासी भारतीय सम्मलेन में शिरकत करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी एवं राष्ट्रपति सहित 89 देशों के प्रवासी भारतीय के साथ ही कई देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कई अधिकारी पहुंचेंगे. उनकी सुरक्षा में किसी तरह की कोई लापरवाही ना हो इसको देखते हुए इंदौर पुलिस ने एक हाईटेक कंट्रोल रूम कार्यक्रम स्थल के नजदीक ही बनाया है. जिसके माध्यम से पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सीसीटीवी के माध्यम से कार्यक्रम पर पूरी तरीके से निगरानी रख सकते हैं. अप्रिय घटना को रोकने के प्रयास करने की बात कही जा रही है.

Last Updated : Jan 6, 2023, 8:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.