इंदौर। शहर में महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, इसी कड़ी में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में एक 9 साल की बच्ची के साथ में दुष्कर्म की घटना सामने आई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
गाड़ी की आहट से फरार हुआ आरोपी: इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है, जहां एक चौकीदार के परिवार की 9 साल की बच्ची को उठाकर एक युवक अंधेरे में सुनसान इलाके में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान घटनास्थल से एक गाड़ी गुजरी, जिसकी आहट से आरोपी, बच्ची को छोड़ कर फरार हो गया. (Indore Rape Case) इसके बाद बच्ची अपने परिजनों के पास पहुंची और पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने पीड़िता के साथ जाकर घटना की सूचना राजेन्द्र नगर पुलिस को दी.
बेटे के DNA के आधार पर पिता को दस साल की सजा, किशोरी से किया था रेप
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी: फिलहाल राजेन्द्र नगर पुलिस ने बच्ची की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. वहीं घटनास्थल के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में आरोपी बच्ची को उठाकर ले जाते कैद भी हुआ. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.