![Indore railway station](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17699581_bbbb.jpg)
इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर और मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अब 1000 करोड़ की लागत से नया रेलवे स्टेशन तैयार किया जा रहा है. रेल मंत्रालय ने इसकी स्वीकृति के साथ ही जल्द राजवाड़ा की डिजाइन पर इसे बनाने का टेंडर जारी करने का फैसला किया है. इंदौर के नए रेलवे स्टेशन में तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी. जो इसे अपनी तरह का पहला रेलवे स्टेशन बनाएंगी.
![Indore railway station](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17699581_eeee.jpg)
Ujjain railway station को FSSAI ने 'ईट राइट स्टेशन' के तहत दी 5 Star रेटिंग, प्रमाण पत्र जारी
कायाकल्प की तैयारियां पूरीः दरअसल इंदौर रेलवे स्टेशन के कायाकल्प की तैयारियां पूरी हो गई हैं. नए रेलवे स्टेशन के लिए रेल विभाग 15 फरवरी को टेंडर जारी करेगा. टेंडर जमा करने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल होगी और 15 जून को टेंडर फाइनल किए जाएंगे. इंदौर स्टेशन का डिजाइन राजवाड़ा से प्रेरित होगा और यहां स्काय वॉक और नई दिल्ली की तर्ज पर मेट्रो स्टेशन को जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही पार्क रोड स्टेशन का विकास भी किया जाएगा. इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने बताया इंदौर रेलवे स्टेशन को डेवलप करने के लिए मास्टर प्लान बनाया गया है और इसी के अंतर्गत कार्य होंगे.
![Indore railway station](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17699581_ffff.jpg)
![Indore railway station](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/17699581_cccc.jpg)
अत्याधुनिक और वाई-फाई सुविधा से लैस होगाः इस अत्याधुनिक स्टेशन पर भव्य प्रवेश द्वार, रूफ प्लाजा, एक्जिक्यूटिव लाउंज, अतिरिक्त प्रवेश द्वार, प्लेटफॉर्म कवर शेड, स्टेशन क्षेत्र की जल निकासी की व्यवस्था, वाई-फाई आदि सुविधाएं यहां उपलब्ध होगी. इंदौर स्टेशन के विकास में करीब 1,000 करोड़ रु खर्च होंगे. जिसमें से 340 करोड़ रु इस साल के बजट में आवंटित किए गए हैं. रेलवे स्टेशन का विकास आने वाले 50 सालों की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया जाएगा. लालवानी ने कहा कि इंदौर देश में सबसे तेजी से बढ़ता हुआ शहर है. जहां पूरे देश से व्यक्ति पहुंचता है ऐसे में रेलवे स्टेशन को यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या के हिसाब से सुविधाएं दी जाएंगी. रेलवे स्टेशन के अंदर आने वाले यात्रियों को काफी कुछ एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं का आभास होगा.