ETV Bharat / state

Indore Crime News: प्रिंसिपल को जलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, ASI सस्पेंड

इंदौर के बीएम कॉलेज की प्राचार्य को छात्र द्वारा पेट्रोल डालकर जलाने वाले मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस जल्द ही आरोपी को रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ करेगी और सारे सच आरोपी के मुंह से उगलवाने की कोशिश करेगी.

indore principal burnt accused arrest
इंदौर प्रिंसिपल को जलाने वाला आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 2:29 PM IST

इंदौर प्रिंसिपल को जलाने वाला आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। जिले में बीते दिनों पेट्रोल डालकर जलाई गई कॉलेज प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर मांगेगी. मामले में कार्रवाई करते हुए एएसआई संजीव तिवारी को निलंबित कर दिया गया है. सिमरोल थाना क्षेत्र में बीते दिनों बी.एम पटेल कॉलेज में पढ़ने वाले पूर्व छात्र ने प्रिंसिपल पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें प्राचार्य विमुक्त शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गई थीं, इनका इलाज वर्तमान में निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

प्रिंसिपल को जलाने वाला आरोपी गिरफ्तार: प्राचार्य को आग के हवाले करने वाले पूर्व छात्र आशुतोष शर्मा घटना में करीब 30 प्रतिशत जल गया था, जिसका इलाज पुलिस की निगरानी में कराया जा रहा था. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. सिमरोल थाना प्रभारी आर.एन.एस भदोरिया के अनुसार आरोपी आशुतोष को हिरासत में लिया गया है. उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और फिर उसकी रिमांड मांगी जाएगी, ताकि मामले से अन्य बातों पर पूछताछ की जा सके. वहीं आरोपी को घटनास्थल पर भी ले जाया गया था, जहां साक्ष्य इकट्ठा किए गए हैं.

MUST Read: प्राचार्य अग्निकांड से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें...

एएसआई निलंबित: प्रिंसिपल अग्निकांड मामले में लगातार सिमरोल पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े हो रहे थे. आरोप था कि, पूर्व में सिमरोल पुलिस को आशुतोष की गतिविधियों को लेकर कार्रवाई के लिए आवेदन दिया गया था, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया था. करीब 1 साल पहले दिए गए आवेदन पर कार्रवाई नहीं होने पर मामले में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक भगत सिंह वीरदे ने सिमरोल थाने के एएसआई संजीव तिवारी को निलंबित कर दिया है.

पूर्व शिकायतों पर पुलिस ने नहीं दिया था ध्यानः जांच पड़ताल में यह भी बात सामने आई कि फाइनल ईयर में पांच विषयों में फेल छात्र अपनी मार्कशीट को लेकर आए दिन प्रोफेसर और प्राचार्यों को धमकाता था. 2021 और 2022 के बीच में विमुक्ता शर्मा प्राचार्य, प्रोफेसर उमेश और प्रोफेसर विजय पटेल भी छात्र के खिलाफ अलग-अलग समय पर सिमरोल थाने जाकर 4 बार लिखित शिकायत दे चुके थे. वह उनके साथ मारपीट फोन पर धमकी और कॉलेज में घुसकर हंगामा करता है. इसके बाद भी पुलिस ने इस पूरे मामले में गंभीरता नहीं दिखाई थी. जिसके चलते उक्त छात्र ने इस तरह की घटना को अंजाम दे दिया.

इंदौर प्रिंसिपल को जलाने वाला आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। जिले में बीते दिनों पेट्रोल डालकर जलाई गई कॉलेज प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसे कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर मांगेगी. मामले में कार्रवाई करते हुए एएसआई संजीव तिवारी को निलंबित कर दिया गया है. सिमरोल थाना क्षेत्र में बीते दिनों बी.एम पटेल कॉलेज में पढ़ने वाले पूर्व छात्र ने प्रिंसिपल पर पेट्रोल डालकर आग लगाने की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें प्राचार्य विमुक्त शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गई थीं, इनका इलाज वर्तमान में निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

प्रिंसिपल को जलाने वाला आरोपी गिरफ्तार: प्राचार्य को आग के हवाले करने वाले पूर्व छात्र आशुतोष शर्मा घटना में करीब 30 प्रतिशत जल गया था, जिसका इलाज पुलिस की निगरानी में कराया जा रहा था. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. सिमरोल थाना प्रभारी आर.एन.एस भदोरिया के अनुसार आरोपी आशुतोष को हिरासत में लिया गया है. उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और फिर उसकी रिमांड मांगी जाएगी, ताकि मामले से अन्य बातों पर पूछताछ की जा सके. वहीं आरोपी को घटनास्थल पर भी ले जाया गया था, जहां साक्ष्य इकट्ठा किए गए हैं.

MUST Read: प्राचार्य अग्निकांड से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें...

एएसआई निलंबित: प्रिंसिपल अग्निकांड मामले में लगातार सिमरोल पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े हो रहे थे. आरोप था कि, पूर्व में सिमरोल पुलिस को आशुतोष की गतिविधियों को लेकर कार्रवाई के लिए आवेदन दिया गया था, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया था. करीब 1 साल पहले दिए गए आवेदन पर कार्रवाई नहीं होने पर मामले में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक भगत सिंह वीरदे ने सिमरोल थाने के एएसआई संजीव तिवारी को निलंबित कर दिया है.

पूर्व शिकायतों पर पुलिस ने नहीं दिया था ध्यानः जांच पड़ताल में यह भी बात सामने आई कि फाइनल ईयर में पांच विषयों में फेल छात्र अपनी मार्कशीट को लेकर आए दिन प्रोफेसर और प्राचार्यों को धमकाता था. 2021 और 2022 के बीच में विमुक्ता शर्मा प्राचार्य, प्रोफेसर उमेश और प्रोफेसर विजय पटेल भी छात्र के खिलाफ अलग-अलग समय पर सिमरोल थाने जाकर 4 बार लिखित शिकायत दे चुके थे. वह उनके साथ मारपीट फोन पर धमकी और कॉलेज में घुसकर हंगामा करता है. इसके बाद भी पुलिस ने इस पूरे मामले में गंभीरता नहीं दिखाई थी. जिसके चलते उक्त छात्र ने इस तरह की घटना को अंजाम दे दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.