ETV Bharat / state

Indore Crime News : राशि तीन गुना होने का झांसा देकर युवती सहित 5 लोग 8 लाख रुपये लेकर फरार - Indore police search for accused

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक महिला को काफी सालों से संतान नहीं हो रही थी. इसी दौरान महिला को जानकारी लगी कि एक बाबा द्वारा तंत्र क्रिया कर संतान प्राप्ति के लिए हवन किया जाता है. महिला ने इस परेशानी को एक युवती से साझा किया. युवती ने चार लोगों के साथ मिलकर महिला से 8 लाख रुपये ठग लिए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. (Pretext of triple amount) (5 people fraud woman) (Absconded with Rs 8 lakh)

Indore Crime News
राशि तीन गुना होने का झांसा देकर युवती सहित 5 लोग 8 लाख रुपये लेकर फरार
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 6:54 PM IST

इंदौर। ब्यूटी पार्लर संचालिका को संतान नहीं हो रही थी. उसने पार्लर में ही काम करने वाली युवती को ये परेशानी बताई. युवती ने महिला को तांत्रिक क्रिया से संतान होने का झांसा दिया. इसके बाद युवती अपने चार साथियों को लेकर महिला के घर पहुंची. युवती ने महिला को राशि तीन गुना करने का झांसा दिया और 8 लाख रुपए एक कपडे में बांध लिए.

Indore fraud महिला के साथ लाखों की धाेखाधड़ी, क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया, जाने ठगों ने कैसे हड़पे पैसे

आरोपियों की तलाश : इसके बाद महिला की आँखों के सामने ही उसको झांसा देकर सभी ठग 8 लाख रुपए लेकर भाग निकले. पीड़िता ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस जांच अधिकारी स्वराज डाबी ने बताया कि जांच जारी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.(Pretext of triple amount) (5 people fraud woman) (Absconded with Rs 8 lakh)

इंदौर। ब्यूटी पार्लर संचालिका को संतान नहीं हो रही थी. उसने पार्लर में ही काम करने वाली युवती को ये परेशानी बताई. युवती ने महिला को तांत्रिक क्रिया से संतान होने का झांसा दिया. इसके बाद युवती अपने चार साथियों को लेकर महिला के घर पहुंची. युवती ने महिला को राशि तीन गुना करने का झांसा दिया और 8 लाख रुपए एक कपडे में बांध लिए.

Indore fraud महिला के साथ लाखों की धाेखाधड़ी, क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज किया, जाने ठगों ने कैसे हड़पे पैसे

आरोपियों की तलाश : इसके बाद महिला की आँखों के सामने ही उसको झांसा देकर सभी ठग 8 लाख रुपए लेकर भाग निकले. पीड़िता ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस जांच अधिकारी स्वराज डाबी ने बताया कि जांच जारी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.(Pretext of triple amount) (5 people fraud woman) (Absconded with Rs 8 lakh)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.