इंदौर। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए किए लॉकडाउन के बाद लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था, पर डाक विभाग की एक अनूठी पहल से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को राहत मिली है. ये सुविधा अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में जारी है. पहले डाकिया डाक लाने का काम करता था, जो अब ग्रामीणों तक पैसै पहुंचा रहा है.
डाक विभाग ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को सुविधाएं देने के उद्देश्य से बैंक खाता धारकों को आवश्यकता अनुसार राशि उन तक पहुंचाने का काम कर रहा है. डाक विभाग इसके लिए विशेष थंब इंप्रेशन मशीन का उपयोग कर रहा है. जिसके माध्यम से पैसे को खाते से निकालने की सुविधा ग्रामीणों को उनके निवास स्थान पर ही दी जा रही है.
डाक विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिन खाताधारकों का मोबाइल नंबर उनके खाते से लिंक है, उन्हें डाकिया के जरिए आवश्यकतानुसार पैसे उपलब्ध कराया जा रहा है. डाक विभाग द्वारा दी गई मशीन में थंब इंप्रेशन के माध्यम से खाते से पैसे निकालने का काम किया जा रहा है.
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में और सुदूर क्षेत्रों में पहुंचकर डाकिया लोगों को आवश्यकता अनुसार पैसे उपलब्ध करा रहा है, ताकि लोगों को बैंकों तक पहुंचने में होने वाली समस्याओं का सामना न करना पड़े. डाक विभाग की इस पहल से लोगों को काफी हद तक घर बैठे सुविधा मिल रही है.