इंदौर। रासुका के आरोपी के फरार हो जाने के बाद पुलिस ने उसके ऊपर 5000 का इनाम घोषित किया था. जिसे बढ़ाकर पुलिस ने अब 10 हजार रुपये तक कर दिया है. पिछले दिनों जिला प्रशासन की टीम और इंदौर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए महू में एक व्यापारी के यहां पर छापामार कार्रवाई की थी. छापेमारी में कई तरह की अनियमितताएं मिली थी. वहीं सामान में मिलावट की पुष्टि की बात सामने आई थी. जिसके बाद कलेक्टर व पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है.
राज्य सरकार से मिले निर्देशों के बाद कलेक्टर और इंदौर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए महू के एक व्यापारी के गोडाउन पर छापामार कार्रवाई की थी. इस दौरान बड़ी संख्या में मिलावट के दस्तावेज पुलिस को मिले है. जिसके बाद पुलिस ने व्यापारी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस फरार आरोपी के खिलाफ छापेमारा कार्रवाई कर रही है.
एक अन्य मामले में इंदौर पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ धरपकड़ अभियान छेड़ रखा है. चंदन नगर थाना पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी है.
बता दे आरोपी अवैध शराब को सनावद के वहां से इंदौर लेकर आ रहे थे और इसे बाणगंगा क्षेत्र में ठिकाने लगाने की जुगाड़ में थे. लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया. जब पुलिस ने गाड़ी की तलाश ली तो उसमें से पुलिस ने अवैध शराब जब्त की है. एसपी महेशचन्द्र जैन ने बताया कि
पकड़े गए आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं जिस शराब को पुलिस ने पकड़ा है उसकी कीमत तकरीबन तीन लाख रुपए आंकी जा रही है.