इंदौर। फिल्म पठान के विरोध के दौरान हिंदू संगठनों द्वारा की गई आपत्तिजनक नारेबाजी के बाद मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने भी विवादास्पद नारेबाजी की थी. इसके बाद इनके सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुए. जिससे पूरे शहर में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी. पुलिस ने सारे वीडियो की पड़ताल के बाद कई सोशल मीडिया को जांच के दायरे में लिया है. बता दें कि 25 जनवरी को दोनों समुदायों द्वारा कई जगहों पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई थी. अब पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है.
दोनों समुदायों से गिरफ्तारी : टॉकीजों में फिल्म पठान के प्रदर्शन के दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आपत्तिजनक नारे लगाए और जैसे ही इनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो इंदौर की सड़कों पर बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज ने इकट्ठा होकर विरोध जताया और कार्रवाई की मांग की. मुस्लिम समाज के अचानक इतने बड़े स्तर पर प्रदर्शन करने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में हिंदू संगठनों के 7 नेताओं को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. इसके बाद जिस तरह से मुस्लिम समाज ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रदर्शन किया तो सदर बाजार पुलिस ने 7 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया. इनमें से 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
एक और वीडियो वायरल : सोशल मीडिया पर एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक भड़काऊ भाषण देते हुए शहर को आग के हवाले करने की धौंस देते हुए नजर आ रहा है. फिलहाल इस पूरे मामले में भी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है. बता दें कि फरार युवक की लोकेशन अजमेर और दूसरे युवक की लोकेशन रतलाम में मिली है. पुलिस की एक टीम दोनों युवकों को पकड़ने के लिए गई हुई है. जल्दी पकड़ने के दावे भी किए जा रहे हैं. पुलिस ने लगातार सोशल मीडिया पर नजर रखे है. पुलिस को सोशल मीडिया के माध्यम से कई तरह की सामग्री मिली है, जिस पर आने वाले दिनों में कई और लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.
MP: 'सर तन से जुदा' मामले में अब तक 15 गिरफ्तार, 200 प्रदर्शनकारियों की तलाश जारी
पुलिस ने कई सबूत जुटाए : बता दें कि सायबर इंटेलीजेंस सहित कई जांच एजेंसियां जांच पड़ताल करने में जुटी हुई हैं. सोशल मीडिया से पुलिस ने विभिन्न तरह के साक्ष्य भी इकट्ठा किए. प्रारंभिक तौर पर यह सामने आया है कि देश विरोधी ताकतें सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ना चाहती हैं. इसके लिए इंदौर को टूलकिट की तरह इस्तेमाल करने की कोशिश है. कुछ सोशल मीडिया अकाउंट को भी पुलिस ने चिह्नित किया है. जांच में यह बात सामने आई कि आरोपी मध्यप्रदेश के बाहर के हैं. उन सभी वेबसाइट के माध्यम से संबंधित की जानकारी निकाली जा रही है और फिर आने वाले दिनों में कार्रवाई की जाएगी. पुलिस कमिश्नर हरि नारयण चारि मिश्र का कहना है कि अभी भी पुलिस सोशल मीडिया पर नजर बनाए हुए है.