इंदौर। एरोड्रम थाना क्षेत्र के एक पब में पार्टी के बाद सात में से तीन दोस्त और एक अन्य की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है. बुधवार देर रात इंदौर पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ विभिन्न थाना क्षेत्रों में पब और आहतों में चेकिंग अभियान चलाया.
शराब पीने से हुई चार युवकों की मौत
बता दे इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाले तीन युवकों की शराब पीने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. इस पूरे मामले में मंगलवार को एसपी ने विभिन्न तरह की जांच की बात की थी. वहीं युवकों ने जिस दुकान से शराब की बोतल खरीदी थी. उन बोतलों को जांच के लिए एफएसएल विभाग के पास पहुंचाया था.
एफएसएल की रिपोर्ट में नहीं हुई जहर की पुष्टि
एफएसएल विभाग ने पुलिस को जांच रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट में शराब में किसी तरह की जहरीले या अन्य तत्व की पुष्टि नहीं हुई है. इससे पहले पुलिस जहरीली शराब पीने से मौत होने की बात मान रही थी, लेकिन एफएसएल रिपोर्ट स्थितियां साफ कर दी है. ऐसे में पुलिस अन्य पहुलओं को लेकर जांच में जुट गई है.
मृतक के परिजनों ने साधी चुप्पी
युवकों की संदिग्ध मौत के बाद मृतकों के परिजनों ने चुप्पी साध ली है. मृतक अभिषेक के जीजा आशीष शुक्ला का कहना है कि मौत के बाद से अभिषेक की मम्मी की तबीयत खराब हो गई है. वहीं परिवार के अन्य लोगों का भी हाल बेहाल है.
साथी रिंकू की भी तबीयत खराब
इस पूरे मामले में रिंकू वर्मा नामक युवक अभी गंभीर अवस्था में इलाज के लिए निजी हॉस्पिटल में भर्ती है. रिंकू वर्मा ने सागर और शिशिर तिवारी के साथ एरोड्रम थाना क्षेत्र के पब में शराब पी थी. उसके अगले दिन ही शिशिर तिवारी और सागर की तबीयत खराब होने लगी और उनकी मौत हो गई. इसके बाद रिंकू वर्मा की भी तबीयत खराब हो गई.
जहरीली शराब कांड की जांच करने मंदसौर पहुंची SIT टीम, अब तक 7 मौतों की हुई पुष्टि
पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ मोर्चा संभालते हुए इंदौर शहर के अहातों और पबों में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पब संचालकों के साथ ही आहता संचालकों को विभिन्न तरह की हिदायत दी. चेकिंग अभियान में एसपी आशुतोष बागरी भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि किसी तरह की अव्यवस्था होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.