इंदौर। चेकिंग के दौरान इंदौर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने एक कार से 86 लाख रुपये कैश बरामद किए हैं. पूछताछ में कार सवार शख्स ने ज्वैलरी का पैसा होना बताया है, हालांकि कोई भी दस्तावेज नहीं मिलने पर पुलिस ने रुपये जब्त कर इनकम टैक्स के हवाले कर दिया है.
कार से रुपये ले जा रहे शख्स ने बताया कि वो भोपाल से इंदौर बैंक में जमा करने के लिए ला रहा था. लेकिन एफएसटी टीम आचार संहिता में ज्यादा कैश ले जाने के चलते उन्हें रोका और कैश जब्त किया है.
राऊ एसडीएम रवि कुमार ने बताया कि गाड़ी में कैश ले जाने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद गाड़ी को रोककर चेकिंग की गई तो 86 लाख रुपये कैश बरामद हुए हैं. पूछताछ में गाड़ी में सवार लोगों ने बताया कि ज्वैलरी का पैसा है, लेकिन उनके पास इस बात के कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं, लिहाजा पुलिस ने पैसा जब्त कर इनकम टैक्स विभाग के सुपर्द कर दिया है.
एसडीएम रवि सिंह के मुताबिक आचार संहिता में 50 हजार से ज्यादा कैश लेकर नहीं चल सकते. लिहाजा 86 लाख रुपए के कोई दस्तावेज न होने के चलते पुलिस ने कैश को जब्त किया है.