इंदौर। शहर के हीरा नगर थाना क्षेत्र के मां शारदा नगर में 11 वर्षीय बच्ची की 315 बोर की बंदूक से गोली लगने के कारण मौत हो गई थी. पुलिस विभिन्न तरह से जांच कर आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कर रही है. वहीं पुलिस ने अभी तक क्षेत्र के तकरीबन 30 से अधिक हथियार मालिकों को बुलाकर जांच की है.
गरबा पांडाल में हुआ था हादसा : गरबा पांडाल में अपने परिजनों के साथ बैठी माही की गोली लगने से मौत हो गई थी. इस मामले ने राजनीतिक तूल पकड़ा और पूरा मामला भोपाल तक भी गया. अधिकारियों ने इस पूरे मामले में आनन-फानन में गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की. 8 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले में तकरीबन फॉरेंसिक विभाग के अधिकारियों की भी मदद ली जा रही है.
315 बोर राइफल की गोली लगने से हुई थी बच्ची की मौत, पोस्टमार्टम में खुलासा, एक्सरे में मिला मेटल
बंदूकों की जांच जारी : इस मामले में फॉरेंसिक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि एक किलोमीटर के अंदर की परिधि से गोली चली है और किसी वस्तु से टकराने के बाद गोली 11 वर्षीय माही शिंदे को लगी है. इसके चलते थाना क्षेत्र के तकरीबन 30 से अधिक हथियार मालिकों की 315 बोर की बंदूकों की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (Indore crime news) (Girl shot dead garba pandal) (No clue found)