इंदौर। पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है, इसी कड़ी में इंदौर की द्वारकापुरी पुलिस ने पिस्टल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया व उससे पूछताछ की जा रही है. बता दें, आरोपी की उम्र 33 साल के आसपास है, लेकिन उसने 15 से अधिक अपराधों को अंजाम दे दिया है, जिसमें पिता और चाचा की हत्या भी शामिल है.
लॉकडाउन के बाद से इंदौर में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. इसी कड़ी में इंदौर की द्वारकापुरी पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसने अपने पिता व चाचा की हत्या की वारदात को अंजाम दिया, वहीं उस पर अभी तक 15 से अधिक अपराध दर्ज हैं, जिसमें लूट, हत्या, डकैती व हत्या की कोशिश सहित कई तरह के अपराध शामिल हैं. बता दें, द्वारकापुरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी क्षेत्र में पिस्टल के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से घूम रहा है.
सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और जब उसकी जांच पड़ताल की तो उसके पास से एक पिस्टल बरामद हुई. आरोपी की उम्र करीब 33 साल है. फिलहाल पुलिस शातिर आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है और पिस्टल लेकर किस घटना को अंजाम देने की नियत से घूम रहा था इसको लेकर भी पूछताछ की जा रही है.